Pat Cummins: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. उनके बल्ले से रन ही नहीं निकल रहे हैं. रोहित की असफलता का बुरा प्रभाव भारतीय टीम पर पड़ा है. न्यूजीलैंड सीरीज के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने और WTC फाइनल 2025 से बाहर होने की कगार पर खड़ी है. इसी वजह से रोहित ने रिपोर्टों के मुताबिक सिडनी टेस्ट से बाहर होने का फैसला लिया है. उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इसी बीच पैट कमिंस से भी जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है.
पैट कमिंस नहीं होंगे कप्तान
भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज में पैट कमिंस का प्रदर्शन शानदार रहा है. बुमराह के बाद वे सीरीज में दूसरे सफल गेंदबाज हैं. मेलबर्न में उनकी बल्लेबाजी भी शानदार रही और दोनों पारियों को मिलाकर 90 रन उन्होंने बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच रहे. लेकिन भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका आएगी और इस दौरे पर कमिंस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान नहीं होंगे. उन्होंने निजी कारणों से इस सीरीज से हटने का फैसला लिया है.
ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान
पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ करेंगे. स्मिथ लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे हैं लेकिन उन्हें गेंद से छेड़छाड़ के आरोप में कप्तानी से हटाया गया था. उन्होंने आखिरी बार भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी.
ऐसा है कप्तानी का रिकॉर्ड
पूर्व में स्टीव स्मिथ ने 38 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की है. इसमें 21 मैच ऑस्ट्रेलिया जीता है जबकि 10 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. 7 मैच ड्रॉ रहे हैं. उनके जीत का प्रतिशत 55.26 है. भारत के खिलाफ इंदौर में अपनी कप्तानी में खेले आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को उन्होंने 9 विकेट से जीत दिलाई थी.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: इन 3 विदेशी बल्लेबाजों का चलता है आईपीएल में सिक्का, लिस्ट में 7 शतक लगाने वाला भी शामिल
ये भी पढ़ें- IPL 2025: शिखर धवन आईपीएल 2025 में करेंगे वापसी? खुद 'गब्बर' ने दिया बयान
ये भी पढ़ें- Khel Ratna Prize Money: खेल रत्न पुरस्कार विजेताओं मनु भाकर, हरमनप्रीत सिंह, डी गुकेश और प्रवीण को कितना पैसा मिलेगा?