What prize money given to Khel ratna awardees: भारत सरकार ने देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा कर दी है. 4 खिलाड़ियों को इस बार इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इसमें क्रिकेट जगत से कोई भी नहीं है. ओलंपिक और शतरंज में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस सम्मान से नवाजा गया है.
इन खिलाड़ियों को मिला पुरस्कार
भारत सरकार ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने और शटिंग में 2 ब्रांज मेडल जीतने वाली मनु भाकर, पेरिस ओलंपिक में भारत को हॉकी में ब्रांज मेडल जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले हरमनप्रीत सिंह, पेरिस पैरा ओलंपिक में ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रवीण कुमार और हाल ही में शतरंज में सबसे युवा चैंपियन बनने वाले डी गुकेश को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है.
कितनी मिलती है राशि?
आपके मन में यह सवाल निश्चित रुप से होगा कि देश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार पाने वालों को इनामी राशि के रुप में कितना पैसा भारत सरकार की तरफ से मिलता है. आपको बता दें कि खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों को सरकार द्वारा 25 लाख रुपये की राशि दी जाती है. साथ ही ट्रॉफी और प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया जाता है. बता दें कि 2020 से खेल रत्न पाने वाले एथलिट को इनामी राशि के रुप में 7.5 लाख रुपये दिए जाते थे. 2020 में इसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया गया.
भाकर ने उठायी थी मांग
भारत सरकार ने 2024 के लिए जब खेल रत्न पुरस्कार की घोषणा की तो शुरुआत में इस सूची में सिर्फ 3 नाम थे और इसमें मनु भाकर का नाम नहीं था. भाकर ने पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल जीता था. अपना नाम खेल रत्न की सूची में न पाकर भाकर काफी आहत थी और उन्होंने सरकार के इस निर्णय के प्रति निराशा जताई थी. उनके पिता ने भी निराशा जताई थी. सरकार ने उनकी बात सुनी और फिर भाकर का नाम भी खेल रत्न पुरस्कार की सूची में शामिल कर दिया.
ये भी पढ़ें- Ravi Shastri : 'अगर रोहित रिटायरमेंट लेता है, तो मुझे...' गंभीर की PC के बाद वायरल हुआ शास्त्री का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- IPL: Shubman Gill सहित 4 भारतीय खिलाड़ियों की हो सकती है गिरफ्तारी, 450 करोड़ के फ्रॉड का है मामला!