IPL Franchise GT: आईपीएल की फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के 4 बड़े खिलाड़ियों को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा और साईं सुदर्शन के रूप में 4 खिलाड़ियों के नाम सामने आए हैं, जो 450 करोड़ के चिट फंड स्कैम के कारण गिरफ्तार हो सकते हैं. इस खबर के सामने आने के बाद से क्रिकेट महकमे में हड़पंक मच गया है.
4 क्रिकेटरों के इनवेस्ट किए गए पैसे नहीं हुए वापस
भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल, राहुल तेवतिया, मोहित शर्मा और साईं सुदर्शन जैसे 4 बड़े खिलाड़ियों के खिलाफ 450 करोड़ रुपये का चिट फंड का मामला दर्ज हुआ है और जल्द ही इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. यह मामला तब सामने आया है जब इनवेस्टिकेशन एजेंसियों के इनवेस्टमेंट में धोखाधड़ी करने वाले सरगना भूपेंद्रसिंह जाला से पूछताछ की गई. उसने खुलासा किया कि चार क्रिकेटरों ने इन्वेस्ट किए गए पैसे को वापस नहीं किया है.
जांच अधिकारियों के हिसाब से आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी करने वाले शुभमन गिल ने इस पोंजी/धोखाधड़ी स्कीम में 1.95 करोड़ रुपये का निवेश किया था. उनके अलावा अन्य 3 क्रिकेटरों ने उनसे कम रकम का इनवेस्ट किया. CID अधिकारियों ने भूपेंद्रसिंह जाला के अकाउंट्स की डीटेल रखने वाले रुशिक मेहता को गिरफ्तार कर लिया है.
लिया जाएगा कड़ा एक्शन
एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार, "यदि मेहता को इस मामले में दोषी पाया जाता है तो इस मामले पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा. हमने अकाउंटेंट्स की टीम तैयार की है जो जाला द्वारा संचालित अनौपचारिक अकाउंट बुक और ट्रांजेक्शन की जांच करेंगे. अनौपचारिक बुक को CID अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया है और सोमवार के बाद लगातार अलग-अलग जगहों पर रेड की जा रही है."
450 करोड़ का हुआ है घोटाला
हर तरफ खबर फैल गई है की 450 करोड़ रुपये के घोटाले में भारतीय क्रिकेटर्स के नाण भी शामिल हैं. पहले बताया जा रहा था की ये घोटाला 6 हजार करोड़ का है. अधिकारियों द्वारा जारी हुए बयान में बताया गया, "जाला अनऑफिशियल अकाउंट बुक की देख-रेख कर रहा था, जिसे CID यूनिट ने अपने कब्जे में ले लिया है. इस किताब में 52 करोड़ रुपये कs ट्रांजेक्शन का लेखा-जोखा पाया गया है. इस जांच के मुताबिक कुल रकम 450 करोड़ आंकी गई है और जसे-जैसे रेड होती रहेंगी, वैसे-वैसे यह रकम बढ़ सकती है."
ये भी पढ़ें: IPL 2025: शुभमन गिल से छिनेगी गुजरात टायटंस की कप्तानी, GT के लेटेस्ट पोस्ट से मिला हिंट!