Ravi Shastri: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबरें इस वक्त क्रिकेट के गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई हैं. बताया जा रहा है की हिटमैन सिडनी टेस्ट से पहले या उसके बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. इस मामले पर अब पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि यदि रोहित संन्यास ले लेते हैं, तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं होगी.
मैं रोहित के पास होता
Ravi Shastri ने रोहित शर्मा के हालिया फॉर्म पर बात की. असल में हिटमैन इस वक्त ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज खेल रहे हैं, जिसमें उनके बल्ले से रन ही नहीं आ रहे. रोहित की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में आ गई है. इसके बाद से ही उनके संन्यास की खबरों का तांता लगा हुआ है. अब पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने इसपर रिएक्शन दिया.
उन्होंने लिखा है कि, “यदि मैं रोहित शर्मा के आस-पास होता, तो मैं उससे कहता कि जाओ और धमाल कर दो. मैदान पर जाओ और धमाका करो. अभी, जिस तरह से वह खेल रहे हैं, वह बहुत अच्छे नहीं लग रहे हैं. उसे विपक्षी टीम पर अटैक करना होगा और फिर देखना होगा कि क्या होता है.”
रोहित के संन्यास से नहीं होगी हैरानी
Ravi Shastri का कहना है कि यदि रोहित शर्मा संन्यास लेते हैं, तो इससे उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी. चूंकि रोहित की उम्र 37 साल हो चुकी है और उनके प्लेइंग इलेवन में रहने के चलते शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ रहा है.
शास्त्री ने आगे कहा, “वह अपने करियर पर फैसला खुद ही लेंगे, लेकिन अगर वह संन्यास ले लेते हैं, तो मुझे हैरानी नहीं होगी, क्योंकि उनकी उम्र अब कम नहीं रह गई है. गिल जैसे युवा खिलाड़ी इंतजार कर रहे हैं, जिनका एवरेज 2024 में 40 से अधिक है. उस क्वालिटी वाले खिलाड़ी को बेंच पर बैठे देखना आपको आश्चर्यचकित करता है. इसलिए मुझे आश्चर्य नहीं होगा, लेकिन यह अंततः उनका फैसला है."
रोहित शर्मा लेंगे संन्यास?
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला इस वक्त खामोश है. हिटमैन ने साल 2024 में टेस्ट फॉर्मेट में 14 मुकाबलों में 24.76 के औसत से 619 रन बनाए. इतना ही नहीं रोहित की कप्तानी में पहले तो भारत ने घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाई और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया 1-2 से पिछड़ गई है. इसके बाद से ही खबरें तेज हो गई हैं कि सिडनी टेस्ट रोहित का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir: हारने के बाद रोहित शर्मा से क्या बात हुई? गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताई अंदर की बात