/newsnation/media/media_files/2025/11/15/ravindra-jadeja-ipl-salary-cut-after-joining-rajasthan-royals-ahead-of-ipl-2026-mini-auction-2025-11-15-14-19-32.jpg)
Ravindra Jadeja IPL salary: राजस्थान रॉयल्स में जाते ही रवींद्र जडेजा का भारी नुकसान, सैलरी में हो गई भारी कटौती Photograph: (Source - X/Rajasthan Royals)
Ravindra Jadeja IPL salary: भारतीय दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी को ट्रेड कर दिया है, राजस्थान से संजू सीएसके में शामिल हुए हैं. लगभग एक हफ्ते से यह खबर क्रिकेट के गलियारों में चल रही थी. आज यानि 15 नवंबर को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से इसे आधिकारिक भी कर दिया गया. बता दें कि इस डील से रवींद्र जडेजा को नुकसान उठाना पड़ा है.
रवींद्र जडेजा की सैलरी में कटौती
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आधिकारिक तौर से संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा के ट्रेड की खबर साझा की है. इसमें सबसे हैरानी वाली बात ये है कि जडेजा की सैलरी 18 करोड़ से घटाकर 14 करोड़ कर दी गई है. यानि उन्हें सीधे तौर से 4 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है. दूसरी ओर संजू सैमसन की 18 करोड़ की सैलरी में कोई कटौती नहीं की गई है. बता दें कि जडेजा के साथ ही सैम करन भी राजस्थान में शामिल हुए हैं उनकी सैलरी 2.4 करोड़ है.
राजस्थान से ही की थी शुरुआत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रवींद्र जडेजा ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स से ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. 2 साल आरआर के साथ खेलने के बाद उन्हें साल 2011 में कोची टसकर्स केरेला ने अपने खेमे में शामिल किया. इसके बाद 4 साल तक वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे. आईपीएल 2016 और 2017 में चेन्नई के नदारद होने पर उन्हें गुजरात लायन्स का साथ मिला. 2018 से लेकर 2025 तक जडेजा येलो आर्मी में ही रहे.
यह भी पढ़ें - Shubman Gill Injury: शुभमन गिल के साथ क्या हुआ? अचानक LIVE मैच में छोड़ना पड़ा मैदान, BCCI ने बताई वजह
रवींद्र जडेजा का शानदार आईपीएल करियर
रवींद्र जडेजा उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में से हैं जो पहले सीजन से मौजूद हैं. उन्होंने अबतक 254 मुकाबलों की 198 पारियों में 27 की औसत के साथ 3260 रन बनाए हैं. साथ ही उनके खाते में 170 विकेट भी हैं. 3 बार उन्होंने 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल हासिल किया है. जडेजा का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन 16 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है.
यह भी पढ़ें - Arjun Tendulkar IPL Team: मुंबई इंडियंस ने छोड़ा अर्जुन तेंदुलकर का साथ, अब इस नई टीम में खेलेगा सचिन का लाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us