/newsnation/media/media_files/2025/11/15/shubman-gill-injury-update-ind-vs-sa-1st-day-2-eden-gardens-kolkata-2025-11-15-11-04-11.jpg)
Shubman Gill Injury: शुभमन गिल के साथ क्या हुआ? अचानक LIVE मैच में छोड़ना पड़ा मैदान, जानिए वजह Photograph: (Source - X/BCCI)
Shubman Gill Injury: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लाइव मैच में मैदान से बाहर जाना पड़ा. दोनों टीमों के बीच 14 नवंबर से 2 मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुरू हो चुका है, आज मुकाबले का दूसरा दिन है. मेजबानों की ओर से पहली पारी में बनाए गए 159 रनों का जवाब देने उतरी टीम इंडिया ने संभली हुई शुरुआत की. लेकिन इस दौरान शुभमन गिल की चोट ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है.
चोटिल हुए शुभमन गिल
वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद शुभमन गिल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. पारी के 35वें ओवर में उन्होंने स्पिन गेंदबाज साइमन हार्मर के खिलाफ स्वीप शॉट खेलकर चौके से अपना खाता खोला. लेकिन शॉट खेलते ही उनकी गर्दन में तकलीफ होने लगी, भारतीय कप्तान दर्द से कराहने लगे. ये देखकर टीम इंडिया के फिजियो मैदान पर आए, उन्होंने गिल से हाल-चाल पूछा और फिर अपने साथ मैदान से बाहर लेकर चले गए.
यह भी पढ़ें - IPL 2026: रिटेंशन से पहले KKR में मची हलचल, अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को रिलीज करेगी कोलकाता नाइट राइडर्स
शुभमन वापस आएंगे या नहीं?
शुभमन गिल रिटायर-हर्ट होकर मैदान से बाहर गए हैं, आईसीसी के नियमों के अनुसार वह दोबारा बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं. लेकिन क्या उनकी इंजरी इसकी इजाजत देती है? अभी सबसे बड़ा सवाल यही है. बीसीसीआई ने अपडेट देते हुए बताया कि गिल को गर्दन में खिंचाव की समस्या है, ऐसे में मुकाबले में उनकी भागीदारी आगे चलकर ली जाएगी. उनके बाहर जाने के दृश्यों को देखें तो उनको फिजियो की मदद से जल्द ठीक किया जा सकता है. ऐसे में शुभमन की वापसी के संकेत ज्यादा है.
यह भी पढ़ें - Babar Azam Copied Virat Kohli: 807 दिन बाद बाबर आजम ने जड़ा शतक, जश्न मनाते हुए विराट कोहली को किया कॉपी, देखें वीडियो
बढ़त बनाने के करीब भारत
ईडन गार्डन्स में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका पर बढ़त बनाने के करीब है. 159 रनों के जवाब में भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना लिए हैं. रीक्षाब पंत ताबड़तोड़ अंदाज में 22 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. रवींद्र जडेजा ने 11 गेंदों में 10 रन बना लिए हैं. खबर लिखने तक टीम इंडिया 18 रन पीछे है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us