Yashasvi Jaiswal - Sachin Tendulkar Record: 50 टेस्ट पारियों में इन 10 बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, यशस्वी ने सचिन को छोड़ा पीछे

Yashasvi Jaiswal - Sachin Tendulkar Record: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 23 साल की छोटी उम्र में दिग्गजों को पछाड़ना शुरू कर दिया है.

Yashasvi Jaiswal - Sachin Tendulkar Record: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 23 साल की छोटी उम्र में दिग्गजों को पछाड़ना शुरू कर दिया है.

author-image
Mohit Kumar
New Update
Yashasvi Jaiswal - Sachin Tendulkar Record: 50 टेस्ट पारियों में इन 10 बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, यशस्वी ने सचिन को छोड़ा पीछे

Yashasvi Jaiswal - Sachin Tendulkar Record: 50 टेस्ट पारियों में इन 10 बल्लेबाजों ने बनाए सबसे ज्यादा रन, यशस्वी ने सचिन को छोड़ा पीछे

Yashasvi Jaiswal - Sachin Tendulkar Record: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 23 साल की छोटी उम्र में दिग्गजों को पछाड़ना शुरू कर दिया है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मुकाबला बीते शुक्रवार यानि 14 नवंबर से शुरू हुआ, यशस्वी ने इस मुकाबले की पहली पारी में सिर्फ 12 रन बनाए. लेकिन इस छोटी पारी में उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर को एक खास मामले में पीछे छोड़ दिया है. 

Advertisment

यशस्वी निकले सचिन से आगे 

दरअसल, यशस्वी जायसवाल टेस्ट की पहली 50 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप-10 में शुमार हो गए हैं. जायसवाल ने अबतक अपने करियर में 26 टेस्ट मुकाबलों की 49 पारियों में 2428 रन बना लिए हैं. ईडन गार्डन्स में जारी मुकाबले में 4 रन बनाते ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया था. सचिन ने अपने टेस्ट करियर की पहली 50 पारियों में 2415 रन बनाए थे. 

50 टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

2956: हर्बर्ट सटक्लिफ
2789: वीरेंद्र सहवाग
2692: गौतम गंभीर
2614: साइमन कैटिच
2588: जैक हॉब्स
2583: उस्मान ख्वाजा
2542: ग्रीम स्मिथ
2474: मार्क टेलर
2448: बॉब सिम्पसन
2440: यशस्वी जयसवाल
2415 : सचिन तेंदुलकर 

यह भी पढ़ें - Sanju Samson and Ravindra Jadeja Trade: CSK में शामिल हुए संजू सैमसन, RR में रवींद्र जडेजा समेत ये 2 खिलाड़ी, इतने करोड़ में हुई डील

किस भारतीय के नाम रिकॉर्ड

इसके साथ ही आपको बता दें कि भारत के लिए पहली 50 टेस्ट पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर गौतम गंभीर का नाम है. उन्होंने 2692 रन बनाए थे, दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं. उनके बल्ले से 2540 रन निकले थे. फिर तीसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग है उन्होंने 2535 रन बनाए थे. 

2692: गौतम गंभीर
2540: राहुल द्रविड़
2535: वीरेंद्र सहवाग
2440: यशस्वी जयसवाल
2415: सचिन तेंदुलकर

यह भी पढ़ें - Babar Azam Copied Virat Kohli: 807 दिन बाद बाबर आजम ने जड़ा शतक, जश्न मनाते हुए विराट कोहली को किया कॉपी, देखें वीडियो

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मुकाबले का हाल

अंत में बात की जाए मुकाबले की तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया ने दूसरे दिन 1 घंटे का खेल होने तक 75 के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए हैं. शुभमन गिल (4) और केएल राहुल (26*) क्रीज पर टिके हुए हैं. खबर लिखने तक भारत 80 रन से पीछे है. 

यह भी पढ़ें - Asia Cup: वैभव सूर्यवंशी के विस्फोटक शतक के बाद कप्तान जितेश शर्मा का तूफान, भारत ने UAE को 148 से हराया

Sachin tendulkar Yashasvi Jaiswal
Advertisment