/newsnation/media/media_files/2025/11/15/feature-image-3-2025-11-15-10-07-21.jpg)
Sanju Samson and Ravindra Jadeja Trade: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले लीग के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड हो चुका है. राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कप्तान संजू सैमसन अब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे. बदले में उन्होंने रवींद्र जडेजा और सैम करन को अपने खेमे में शामिल किया है. बीते कुछ हफ्तों से यह खबर क्रिकेट के बाजार में गर्म थी. वहीं आज यानि 15 नवंबर को बीसीसीआई के अंतर्गत आने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान भी कर दिया है.
IPL 2026 का सबसे बड़ा ट्रेड
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर खिलाड़ियों के बीच ट्रेड की खबर जारी है. जिसके तहत रवींद्र जडेजा और सैम करन अब राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जबकि संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो चुकी है. ट्रेड में जडेजा की 1 साल की सैलरी 18 करोड़ से घटकर 14 करोड़ हो चुकी है. संजू को चेन्नई से 18 करोड़ ही मिलेंगे, सैम करन को भी उनकी मौजूदा 2.5 करोड़ की सैलरी पर ट्रेड किया गया है.
🚨 NEWS 🚨#TATAIPL 2026 - Player Trade updates
— IndianPremierLeague (@IPL) November 15, 2025
🧵 A look at all the trades ahead of today's retention deadline 🙌
Details of all trades ▶️ https://t.co/wLTQBlcamepic.twitter.com/OfmEpSM4Bi
ये खिलाड़ी भी हुए ट्रेड
आईपीएल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि सनराईजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अब लखनऊ सुपर जाइनट्स के खेल खेलते दिखेंगे. उन्हें एलएसजी से भी 10 करोड़ रुपये मिलेंगे. मुंबई इंडियंस में एक बार फिर मयंक मार्कंडे शामिल हो चुके हैं, वह केकेआर से ट्रेड हुए हैं. अर्जुन तेंदुलकर को लखनऊ ने अपने खेमे में शामिल किया है. राजस्थान के नीतीश राणा अपनी होम टीम दिल्ली के लिए खेलेंगे.
यह भी पढ़ें - IPL 2026 Mini Auction: CSK ने इस खिलाड़ी को किया बाहर, रिटेन्शन लिस्ट आने से पहले लिया एक्शन
आज जारी की जाएगी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
ट्रेड हुए खिलाड़ियों की सभी जानकारी आईपीएल की ओर से जारी कर दी गई है. अब आज यानि शनिवार शाम को सभी 10 फ्रेंचाईजी अपनी ओर से रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी करने वाली है. इस प्रक्रिया के बाद 15 और 16 दिसंबर को आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन हो सकता है. इस समरोह का आयोजन अबू धाबी में होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें - IPL 2026 Mini Auction: KKR ने चुन लिया अपना कप्तान? इस भारतीय दिग्गज को सौंप सकते हैं कमान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us