/newsnation/media/media_files/2025/11/15/csk-released-player-devon-conway-ahead-of-ipl-2026-mini-auction-2025-11-15-07-41-38.jpg)
IPL 2026 Mini Auction: CSK ने इस खिलाड़ी को किया बाहर, रिटेन्शन लिस्ट आने से पहले लिया एक्शन
IPL 2026 Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन के लिहाज से आज यानि 14 नवंबर बेहद खास दिन होने वाला है. क्योंकि आज सभी 10 फ्रेंचाईजियों को अपनी ओर से रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे आधिकारिक रूप से सभी टीमें अपनी लिस्ट जारी कर देंगी. लेकिन इससे पहले ही 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने एक धुरंधर खिलाड़ी को बाहर कर दिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को किया बाहर
सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे को चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया है, इसका खुलासा खुद खिलाड़ी ने कर दिया है. उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से सीएसके की जर्सी में कुक तस्वीरें साझा की साथ ही फैंस को धन्यवाद भी किया. बता दें कि पिछले साल ऑक्शन में डेवोन को फ्रेंचाईजी ने 6.25 करोड़ की रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. लेकिन वह 6 पारियों में 26 की औसत से साथ सिर्फ 156 रन ही बना पाए. ऐसे में अब फ्रेंचाईजी ने उनसे आगे बढ़ने का फैसला ले लिया है.
Thank you to all loyal fans of CSK for amazing 3 years support💛👋@ChennaiIPLpic.twitter.com/7W9sYMErEy
— Devon Conway (@D_Conway88) November 14, 2025
यह भी पढ़ें - IPL 2026: टिम साउथी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने जोड़ा अपने साथ, जानिए किस भूमिका में आएंगे नजर?
साल 2022 में पहली बार मिला मौका
गौरतलब है कि साल 2022 से डेवोन कॉन्वे चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. पहले सीजन में उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर धमाकेदार प्रदरशगं किया. आईपीएल 2022 की 7 पारियों में उन्होंने 252 रन बनाए. आईपीएल 2023 उनका चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बेस्ट साल था. जहां उन्होंने 15 पारियों में 51.69 की औसत के साथ 672 रन बनाए, इस सीजन में चेन्नई को चैंपियन बनाने में उनका अहम योगदान था. चोट के चलते उन्हें आईपीएल 2024 से बाहर होना पड़ा था.
यह भी पढ़ें - IPL 2026: रिटेंशन से पहले KKR में मची हलचल, अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को रिलीज करेगी कोलकाता नाइट राइडर्स
संजू सैमसन की हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स में एंट्री
इसके साथ ही आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होने वाले हैं. दोनों टीमों के बीच ट्रेड डील लगभग फाइनल हो चुकी है. जिसके तहत सीएसके को रवींद्र जडेजा और सैम करन राजस्थान रॉयल्स को देने होंगे. रिलीज, रिटेन और ट्रेड किए गए खिलाड़ियों की तस्वीर शनिवार शाम 5 बजे तक साफ हो जाएगी.
यह भी पढ़ें - Asia Cup: वैभव सूर्यवंशी के विस्फोटक शतक के बाद कप्तान जितेश शर्मा का तूफान, भारत ने UAE को 148 से हराया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us