IPL 2026: टिम साउथी को कोलकाता नाइट राइडर्स ने जोड़ा अपने साथ, जानिए किस भूमिका में आएंगे नजर?

IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने रिटेंशन से ठीक पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज टिम साउथी को अपने साथ जोड़ लिया है.

IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक और बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने रिटेंशन से ठीक पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज टिम साउथी को अपने साथ जोड़ लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2026 kkr appoints tim southee as bowling coach for upcoming season before rataintion

IPL 2026 kkr appoints tim southee as bowling coach for upcoming season before rataintion

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमें 15 नवंबर को रिटेंशन लिस्ट जारी करने वाली हैं. मगर, इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से एक के बाद एक ऐलान हो रहे हैं. इसी कड़ी में फ्रेंचाइजी ने अब कीवी स्टार क्रिकेटर टिम साउथी को अहम जिम्मेदारी सौंप दी है. आइए जानते हैं आईपीएल 2026 में साउथी किस भूमिका में नजर आएंगे?

Advertisment

KKR में किस भूमिका में नजर आएंगे टिम साउथी?

कोलकाता नाइट राइडर्स ने न्यूजीलैंड के स्टार क्रिकेटर टिम साउथी को अपना नया बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. फ्रेंचाइजी ने इस बात की घोषणा खुद सोशल मीडिया के जरिए की है. साउथी बतौर खिलाड़ी KKR के खेमे का हिस्सा रह चुके हैं. मगर, अब उनकी बतौर बॉलिंग कोच टीम में वापसी हुई है. 

आपको बता दें, कुछ वक्त पहले ही फ्रेंचाइजी ने अभिषेक नायर को अपना हेड कोच नियुक्त किया था और फिर वॉटसन को असिस्टेंट कोच बनाकर टीम के सपोर्ट स्टाफ को मजबूती दी है. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स ने साफ कर दिया है कि ड्वेन ब्रावो मेंटॉर के रूप में टीम के साथ बने रहेंगे.

टिम साउथी का आईपीएल करियर

टिम साउथी ने 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल डेब्यू किया था. इसके बाद वह 2014-2015 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बने. 2016-2017 में वह मुंबई इंडियंस में रहे. 2018-2019 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, 2021 से 2023 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे थे.

साउथी के आईपीएल आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 43 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 44.77 के औसत से 31 विकेट लिए हैं. वहीं, इस दौरान उन्होंने 124.21 की स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur: एमएस धोनी या विराट कोहली, कौन है हरमनप्रीत कौर का फेवरेट कप्तान? खुद दिया जवाब

kkr indian premier league IPL 2026
Advertisment