Harmanpreet Kaur: एमएस धोनी या विराट कोहली, कौन है हरमनप्रीत कौर का फेवरेट कप्तान? खुद दिया जवाब

Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहली आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया है कि उनका फेवरेट कप्तान कौन है?

Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहली आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बताया है कि उनका फेवरेट कप्तान कौन है?

author-image
Sonam Gupta
New Update
Harmanpreet Kaur favourite captain name reveal by herself in viral video

Harmanpreet Kaur favourite captain name reveal by herself in viral video

Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पहली आईसीसी ट्रॉफी जिताने वालीं कप्तान हरमनप्रीत कौर चर्चा में बनी हुई हैं. 2 नवंबर को फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देने के बाद महिला टीम ने इतिहास रचा और खिताबी जीत दर्ज की. अब सोशल मीडिया पर हरमन का एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने फेवरेट कप्तान का नाम बताती  नजर आ रही हैं. तो आइए जानते हैं कि हरमन के फेवरेट कैप्टन एमएस धोनी हैं या विराट कोहली?

Advertisment

हरमनप्रीत कौर का फेवरेट कप्तान कौन है?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक इवेंट में हिस्सा लिया, जहां उनसे सवाल पूछा गया कि एमएस धोनी और विराट कोहली में से उनका फेवरेट कप्तान कौन है? तो हरमन भी सोच में पड़ गईं, लेकिन फिर उन्होंने धोनी का नाम लिया. सवाल था कि, “आपको विराट कोहली ज्यादा पसंद हैं या महेंद्र सिंह धोनी?” हरमन ने जवाब में एमएस धोनी का नाम लिया. उनका यह जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका पर कहर बनकर टूटे जसप्रीत बुमराह, 10 गेंदों में झटक लिए 2 विकेट

हरमन की कप्तानी में महिला टीम ने जीती ICC ट्रॉफी

आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा और पहली आईसीसी ट्रॉफी उठाई. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया था. उस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 299 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया था.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम कप्तान लौरा वुल्फार्ट के शतक की बदौलत 248 रन तक ही पहुंच सकी और भारत ने 52 रनों से फाइनल मैच जीत लिया. नतीजन, भारतीय महिला टीम ने इतिहास रचते हुए पहली आईसीसी ट्रॉफी उठाई. 

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: आज कितने बजे मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी? जानिए कहां देख सकेंगे LIVE मुकाबला

Harmanpreet Kaur
Advertisment