/newsnation/media/media_files/2025/11/14/vaibhav-suryavanshi-will-be-play-first-match-in-asia-cup-rising-stars-2025-when-where-and-how-to-watch-live-match-2025-11-14-08-50-42.jpg)
vaibhav suryavanshi will be play first match in Asia Cup Rising Stars 2025 when where and how to watch live match
Vaibhav Suryavanshi: एशिया कप राइजिंग स्टार्स का आगाज 14 नवंबर से होने वाला है, जहां युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाते नजर आएंगे. दोहा में होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 2 ग्रुपों में बांटा गया है. आपको बता दें, युवाओं से सजे इस टूर्नामेंट में भारतीय युवा स्टार वैभव सूर्यवंशी भी एक्शन में नजर आने वाले हैं.
14 नवंबर से शुरू हो रहा है Asia Cup Rising Stars 2025
एशिया कप राइजिंग स्टार्स की शुरुआत शुक्रवार से होने वाली है. जहां, भारत का पहला मुकाबला यूएई के साथ खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 2 ग्रुपों में बांटा गया है. ग्रुप ए में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, हांगकांग की ए टीमें हैं. वहीं, ग्रुप-बी में भारत ए, पाकिस्तान शाहीन्स यानि पाकिस्तान ए, यूएई और ओमान की युवा टीमें हैं.
कितने बजे मैदान पर उतरेंगे Vaibhav Suryavanshi?
एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भारत 14 नवंबर, शुक्रवार को पहला मैच खेलेगा और पूरी उम्मीद है कि जितेश शर्मा की कप्तानी वाली टीम की प्लेइंग-11 में वैभव सूर्यवंशी भी होंगे. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार, शाम 5 बजे से शुरू होगा, यानि आप 5 बजे से वैभव सूर्यवंशी को एक्शन में देख सकेंगे.
कहां देख सकते हैं LIVE?
राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 के मुकाबलों का लुत्फ आप घर बैठे उठा सकते हैं. इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट Sony Sports Ten 1 और Ten 1 HD चैनलों पर होगा. वहीं, Sony LIV ऐप और वेबसाइट पर सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.
भारत ए क्रिकेट टीम: जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), नमन धीर (उपकप्तान), प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, सूर्यांश शेडगे, रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह चरक, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सुयश शर्मा.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: गुरनूर सिंह बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी, शेख रशीद.
यहां देखें राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 का पूरा शेड्यूल
14 नवंबर, शुक्रवार –भारत A बनाम UAE (5:00 PM)
16 नवंबर, रविवार –भारत A बनाम पाकिस्तान शाहीन्स (8:00 PM)
18 नवंबर, मंगलवार - भारत A बनाम ओमान (8:00 PM)
21 नवंबर, शुक्रवार - पहला सेमीफाइनल ( 3:00 PM), दूसरा सेमीफाइनल (8:00 PM)
23 नवंबर, रविवार –फाइनल (8:00 PM)
ये भी पढ़ें: IND A vs SA A 1st ODI: ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा शानदार शतक, भारत ए ने पहले ODI में साउथ अफ्रीका ए को 4 विकेट से हराया
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us