IND A vs SA A 1st ODI: ऋतुराज गायकवाड़ ने जड़ा शानदार शतक, भारत ए ने पहले ODI में साउथ अफ्रीका ए को 4 विकेट से हराया

India A vs South Africa A 1st ODI: भारत ए की टीम ने साउथ अफ्रीका ए टीम को पहले अनऑफिशियल वनडे मैच में 4 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक लगाया.

India A vs South Africa A 1st ODI: भारत ए की टीम ने साउथ अफ्रीका ए टीम को पहले अनऑफिशियल वनडे मैच में 4 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक लगाया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ruturaj Gaikwad Score Century In IND A vs SA A 1st Unofficial ODI Match

Ruturaj Gaikwad Score Century In IND A vs SA A 1st Unofficial ODI Match

India A vs South Africa A 1st ODI: भारत ए और साउथ अफ्रीका ए टीम के बीच पहला अनऑफिशियल वनडे मैच खेले जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट पर 285 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत ए के लिए रुतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया.

Advertisment

रुतुराज गायकवाड़ ने जड़ा शतक 

रुतुराज गायकवाड़ ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले वनडे मैच में 129 गेंदों पर 117 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके लगाए. टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा और गायकवाड़ ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. अभिषेक 25 गेंदों पर 31 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौका और एक छक्का निकला. 

तिलक वर्मा 58 गेंद पर 39 रन बनाए, जिसमें 2 चौका शामिल रहा. ईशान किशन 21 गेंद पर 17 रनों का योगदान दिया. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी ने 26 गेंदों पर 37 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौका और एक छक्का निकला. वहीं निशांत संधू मैच जिताकर नाबाद लौटे. निशांत संधू ने 26 गेंद पर 29 रन बनाए, जिसमें 3 चौका शामिल रहा. जबकि हर्षित राणा 6 रन बनाकर नाबाद लौटे. 

साउथ अफ्रीका का टॉप ऑर्डर रहा फ्लॉप

वहीं पहली बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही थी. साउथ अफ्रीका ने 16 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे और 53 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. साउथ अफ्रीका के टॉप-3 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए. साउथ अफ्रीका के लिए डेलानो पोटगीटर ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चौका और एक छक्का शामिल है. वहीं डायन फॉरेस्टर ने 77 रनों की पारी खेली. जबकि वहीं ब्योर्न फोर्टुइन ने 59 रनों का योगदान दिया.

इन 3 खिलाड़ियों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट पर 285 रन बनाए थे, जिसे भारत ने 6 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट लिए. जबकि प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत संधू, रियान पराग और नितीश रेड्डी को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: मुंबई इंडियंस ने रिटेंशन से पहले टीम में शामिल किए 2 खतरनाक खिलाड़ी, LSG और गुजरात टाइटंस से किया ट्रेड

ind-vs-sa Ruturaj Gaikwad Ind A VS SA A
Advertisment