/newsnation/media/media_files/2025/11/14/ind-vs-sa-live-update-2025-11-14-10-41-12.jpg)
ind vs sa live update
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन-गार्डन्स पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. जहां, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने मेहमान टीम को शुरुआती 2 झटके दिए हैं और महज 10 गेंदों के अंदर 2 विकेट झटक लिए.
जसप्रीत बुमराह ने रिकल्टन को किया आउट
कोलकाता टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम को मजबूत शुरुआत मिली. शुरुआती 10 ओवरों में तो भारतीय गेंदबाज संघर्ष करते दिखे. मगर, फिर 11वां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने रियान रिकल्टन को 23(22) रन पर आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.
बुमराह ने 140.7 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से, राउंड द विकेट से गुड लेंथ की गेंद फेंकी, जो जो बल्लेबाज़ के बाहरी किनारे से टकराकर डेक से बहुत हल्के से हिली. रिकल्टन बचाव करना चाह रहे थे, लेकिन गलत लाइन पर खेल गए और बोल्ड हो गए. आपको बता दें, (खबर लिखे जाने तक) साउथ अफ्रीका का स्कोर 62/2 है.
𝗧.𝗜.𝗠.𝗕.𝗘.𝗥 \|/@Jaspritbumrah93 with a beauty 👌#TeamIndia get the 1⃣st breakthrough
— BCCI (@BCCI) November 14, 2025
Updates ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH#INDvSA | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/T6XxnY0na2
ये भी पढ़ें: IND vs SA: शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचेंगे नया कीर्तिमान, बाबर आजम के बाद बनेंगे पहले एशियाई बल्लेबाज
एडन मार्करम के रूप में मिला दूसरा विकेट
जसप्रीत बुमराह फिर 13वां ओवर लेकर आए, जिसकी पहली ही गेंद पर उन्होंने एडन मार्करम को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जहां वह 48 गेंद पर 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बुमराह ने 137.7 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से शॉर्ट लेंथ गेंद फेंकी, जो अतिरिक्त उछाल लेकर आई. मार्करम को इसकी उम्मीद नहीं थी. गेंद की लाइन पांचवें स्टंप के आसपास थी और दाएं हाथ का यह बल्लेबाज इसे भांपना चाहता था. गेंद बल्ले के कंधे से लगी और पंत ने दाईं ओर डाइव लगाकर उसे पकड़ लिया.
Simply outstanding! 💪🏻💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 14, 2025
Rickelton first, Markram next! #TeamIndia’s gun spearhead, Jasprit Bumrah has now removed both the 🇿🇦 openers!
Catch the LIVE action ⬇️#INDvSA 1st Test LIVE NOW 👉 https://t.co/uK1oWLgsfxpic.twitter.com/a8YFAcqShA
ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: आज कितने बजे मैदान पर उतरेंगे वैभव सूर्यवंशी? जानिए कहां देख सकेंगे LIVE मुकाबला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us