IND vs SA: शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ रचेंगे नया कीर्तिमान, बाबर आजम के बाद बनेंगे पहले एशियाई बल्लेबाज

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पास बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका होगा. गिल उस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं, जो अभी सिर्फ बाबर आजम के नाम है.

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पास बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका होगा. गिल उस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं, जो अभी सिर्फ बाबर आजम के नाम है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होगा. पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैच में सभी की नजरें टीम इंडिया के नए कप्तान शुभमन गिल पर होगी. गिल के पास इस साल 2025 में एक हजार रन पूरा करने का शानदार मौका होगा. इसके लिए उन्हें सिर्फ 21 रनों की जरूरत है. इसके अलावा गिल एक और बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. 

Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के निशाने पर कई बड़े रिकॉर्ड होंगे. इसमें से एक रिकॉर्ड ऐसा है जो सिर्फ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के नाम है. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA 1st Test: कोलकाता टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इस खिलाड़ी को मौका मिलना तय

शुभमन गिल के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका

दरअसल, शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के इतिहास में 3000 रन पूरे करने के बेहद ही करीब हैं. गिल ने अब तक WTC में 39 टेस्ट मैचों की 72 पारियों में 43.01 के औसत से कुल 2839 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं. अब गिल को 3000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 161 रनों की जरूरत है. अगर गिल दोनों टेस्ट मैचों में कुल 161 रन बना देते हैं तो वो WTC के इतिहास में 3000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन जाएंगे.

अब तक बाबर आजम कर पाए हैं ये कमाल

इतना ही नहीं शुभमन गिल ये कीर्तिमान बनाने वाले सिर्फ दूसरे एशियन बल्लेबाज बन जाएंगे. अब तक पाकिस्तान के सिर्फ बाबर आजम ने ये कारनामा किया है. बाबर आजम ने 38 टेस्ट मैचों की 70 पारियों में 47.40 के औसत से कुल 3129 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 19 अर्धशतक शामिल है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:

  • जो रुट - 6080
  • स्टीव स्मिथ - 4278
  • मार्नश लाबुशेन - 4225
  • बेन स्टोक्स - 3616
  • ट्रेविस हेड - 3300
  • उस्मान ख्वाजा - 3288
  • बाबर आजम - 3129
  • जैक क्रॉली - 3041
  • ओली पोप - 2868
  • शुभमन गिल - 2839
  • केन विलियमसन - 2822

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: रिटेंशन लिस्ट के लिए LSG के मालिक संजीव गोयनका ने कोच के साथ की मीटिंग, कप्तान ऋषभ पंत भी रहे मौजूद

india-vs-south-africa ind-vs-sa Babar azam Shubman Gill
Advertisment