/newsnation/media/media_files/2025/11/13/sanjiv-goenka-meet-rishabh-pant-2025-11-13-16-26-20.jpg)
Sanjiv Goenka Meet Rishabh Pant
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की रिटेंशन लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है. इससे पहले सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. रिपोर्ट्स में खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका टीम के कप्तान और अधिकारियों के साथ मीटिंग की है.
IPL 2026 के रिटेंशन लिस्ट तैयार करने में जुटी है LSG
आईपीएल 2026 सीजन के लिए सभी टीमें खिलाड़ियों की रिटेंशन और रिलीज लिस्ट तैयार करने में जुटी हुई हैं. इसी बीच लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंड एक्स पर एक तस्वीर शेयर किया है. जिसमें LSG के कप्तान ऋषभ पंत भी नजर आ रहे हैं.
संजीव गोयनका ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट
संजीव गोयनका ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2026 रिटेंशन पर बातचीत चल रही है. टॉम मूडी के साथ जुड़कर बहुत खुशी हुई, जो बहुत सारा अनुभव और रणनीतिक समझ लेकर पाए हैं. ऋषभ पंत, जस्टिन लैंगर और भरत अरुण के साथ शानदार चर्चा हुई, क्योंकि हम आईपीएल के अगले सीजन के लिए प्लान बना रहे हैं.
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी को लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपना ग्लोबल डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया है. वहीं
जस्टिन लैंगर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के हेड कोच हैं. वो टीम से जुलाई 2023 से जुड़े हैं. जबकि भरत अरुण को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने अपना गेंदबाजी कोच बनाया है.
IPL retention talks for @LucknowIPL are underway.
— Dr. Sanjiv Goenka (@DrSanjivGoenka) November 13, 2025
Delighted to have @TomMoodyCricket on board, bringing immense experience and strategic insight. Great discussion with @RishabhPant17, Justin Langer, and Bharat Arun as we plan for the season ahead.#LSGpic.twitter.com/8R3GmQVHsy
भारत-साउथ अफ्रीका पहले टेस्ट के लिए कोलकाता में मौजूद हैं ऋषभ पंत
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होगी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इस सीरीज के जरिए मैदान पर वापसी कर रहे हैं. इसलिए ऋषभ पंत इस वक्त कोलकाता में मौजूद हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs SA 1st Test: कोलकाता टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इस खिलाड़ी को मौका मिलना तय
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us