IND vs SA 1st Test: कोलकाता टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इस खिलाड़ी को मौका मिलना तय

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच 14 नवंबर से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. चलिए जानते हैं कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA 1st Test Playing 11

IND vs SA 1st Test Playing 11

IND vs SA 1st Test Playing 11: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से हो रही है. सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. बता दें कि 6 साल बाद ईडन गार्डन्स में टेस्ट मैच होने जा रहा है. दोनों टीमें इस मैच के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं. तो चलिए जानते हैं कि पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है. 

Advertisment

ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल प्लेइंग 11 में होंगे शामिल

भारतीय पारी की शुरुआत केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल कर सकते हैं. वहीं तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन को मौका मिल सकता है. नंबर-4 पर कप्तान शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. वहीं बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की वापसी हो रही है. ऐसे में वो पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं. वहीं नीतीश कुमार रेड्डी को अनाचक टीम इंडिया के स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया. इससे साफ हो गया है कि ध्रुव जुरेल को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा. ध्रुव जुरेल बतौर बल्लेबाज खेलेंगे. 

यह भी पढ़ें:  KKR ने रिटेंशन से पहले चली चाल, 145 IPL मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बनाया नया असिस्टेंट कोच

रवींद्र जडेजा का प्लेइंग 11 में खेलना तय

टीम इंडिया की स्टार स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का खेलना तय है. वहीं स्पिनर में वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल दोनों को रखा गया है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इन दोनों को प्लेइंग 11 में मौका मिलता है या किसी एक को शामिल किया जाता है. देखा जाए तो भारतीय पिचों पर स्पिनर्स का ज्यादा बोलबाला रहता है. अगर सुंदर और पटेल में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है तो कुलदीप यादव को भी शामिल किया जा सकता है.

जसप्रीत बुमराह और सिराज संभालेंगे तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट

भारत के तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह संभालते नजर आएंगे. उनके साथ मोहम्मद सिराज देंगे. तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में आकाश दीप को मौका मिल सकता है, लेकिन उसके लिए एक स्पिनर कम कम करना होगा. अब पिच कैसी होगी इस पर टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का चुनाव किया जाएगा.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ​शुभमन गिल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले पहले टेस्ट के दौरान कैसा रहेगा कोलकाता का मौसम?

india-vs-south-africa Ind vs SA 1st Test ind-vs-sa
Advertisment