KKR ने रिटेंशन से पहले चली चाल, 145 IPL मैच खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को बनाया नया असिस्टेंट कोच

KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पूर्व क्रिकेटर शेन वॉट्सन को अपना नया असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है. इसका ऐलान उन्होंने रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले किया.

KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स ने पूर्व क्रिकेटर शेन वॉट्सन को अपना नया असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है. इसका ऐलान उन्होंने रिटेंशन लिस्ट जारी होने से पहले किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
kkr appointed Shane Watson as their new assistant coach before ipl 2026 retention

kkr appointed Shane Watson as their new assistant coach before ipl 2026 retention

KKR Appoints New Assistant Coach: आईपीएल 2026 की रिटेंशन लिस्ट के सामने आने से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा ऐलान किया है. फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया दिग्गज को शामिल किया है और उसे असिस्टेंट कोच बनाया है. तो आइए आपको बताते हैं कि KKR ने किसे ये जिम्मेदारी सौंपी है और साथ ही उनके रिकॉर्ड्स की भी बात करते हैं.

Advertisment

KKR ने किया नए असिस्टेंट कोच का ऐलान

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के रिटेंशन से पहले दांव खेला है और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन को अपने साथ जोड़ा है. वॉटसन को फ्रेंचाइजी ने असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है. इसकी घोषणा KKR ने अपने आधिकारिक एक हैंडिल के जरिए दी है.

देखा जा सकता है कि KKR प्रदर्शन में सुधार के लिए मैनेजमेंट में कई बड़े बदलाव कर रही है. कुछ वक्त पहले ही फ्रेंचाइजी ने अभिषेक नायर को अपना हेड कोच नियुक्त किया था और अब वॉटसन को असिस्टेंट कोच बनाकर टीम के सपोर्ट स्टाफ को मजबूती दी है. इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स ने साफ कर दिया है कि ड्वेन ब्रावो मेंटॉर के रूप में टीम के साथ बने रहेंगे.

IPL में कोचिंग का भी है अनुभव

शेन वॉटसन के पास आईपीएल में 145 मुकाबले खेलेने का अनुभव है. खेलने का ही नहीं बल्कि उनके पास कोचिंग का भी एक्सपीरियंस है. असल में क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद के बाद शेन वॉटसन ने कोचिंग में अपने करियर की शुरुआत की जिसमें वह दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोचिंग सेटअप का भी हिस्सा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2026: पर्स वेल्यू बढ़ाने के लिए CSK रिलीज करेगी बड़े-बड़े खिलाड़ी, रिपोर्ट्स में सामने आए नाम

शेन वॉट्सन के आईपीएल आंकड़े हैं शानदार

ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन आईपीएल के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार हैं. वॉट्सन ने आईपीएल में अब तक 145 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.99 के औसत और 137.91 की स्ट्राइक रेट के साथ 3874 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 21 अर्धशतक लगाए. इसके अलावा गेंदबाजी में वॉटसन ने आईपीएल में कुल 92 विकेट हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें: IND vs SA : बल्लेबाज या गेंदबाज, कोलकाता के ईडन-गार्डन्स की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा पहला टेस्ट

IPL 2026 kkr
Advertisment