IND vs SA : बल्लेबाज या गेंदबाज, कोलकाता के ईडन-गार्डन्स की पिच पर किसे मिलेगी मदद? जहां खेला जाएगा पहला टेस्ट

IND vs SA 1st Test Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन-गार्डन्स पर खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि पिच पर किसे मदद मिलेगी.

IND vs SA 1st Test Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन-गार्डन्स पर खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि पिच पर किसे मदद मिलेगी.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA 1st Test Pitch Report kolkata eden gardens pitch behavior in hindi know before india vs south africa

IND vs SA 1st Test Pitch Report kolkata eden gardens pitch behavior in hindi know before india vs south africa

IND vs SA 1st Test Pitch Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है, जिसका पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाने वाला है. तो आइए जानते हैं कि कोलकाता की पिच का मिजाज कैसा रहता है. इस मैदान पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है या फिर गेंदबाजों को मदद मिलती है>

Advertisment

कोलकाता की पिच पर किसे मिलेगी मदद?

कोलकाता के ईडन-गार्डन्स की पिच की बात करें, तो इस विकेट को बैटिंग फ्रेंडली माना जाता है. इस पिच पर गेंद बल्ले पर अच्छे उछाल के साथ आती है और शॉट्स खेलना आसान माना जाता है. इस पिच पर शुरुआत में पहले दिन कुछ ओवर नई गेंद के साथ सीम और स्विंग देखने को मिल सकती है. लेकिन बाद में गेंद पुरानी होने पर स्पिनर्स को अच्छा-खासा टर्न देखने को मिलेगा और खासतौर पर तीसरे और चौथे दिन स्पिनर्स पूरी तरह से हावी नजर आ सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Pakistan vs Sri Lanka: आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से लौटेंगे या नहीं श्रीलंका के खिलाड़ी, बोर्ड ने सुनाया फैसला

ईडन-गार्डन्स में कैसा है भारत का रिकॉर्ड

कोलकाता के ईडन-गार्डन्स में भारत ने 1934 में पहला टेस्ट मैच खेला था. तब से अब तक भारत ने ऐतिहासिक मैदान पर 42 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 13 मैचों में भारत को जीत मिली है, 9 मैच हार का सामना करना पड़ा, जबकि 20 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए. आंकड़े कहानी बयां कर रहे हैं कि इस मैदान पर मैच का नतीजा ज्यादातर ड्रॉ ही आता है.

कैसा रहेगा मैच के दौरान मैच?

शुक्रवार 14 नवंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जाने वाला है. इस मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर आ रही है कि मैच के दौरान बारिश की बिलकुल भी संभावना नहीं है. 14 नवंबर, 15 नवंबर, 16 नवंबर, 17 नवंबर और 18 नवंबर को कोलकाता में बारिश की जीरो प्रिडिक्शन है, जिसका मतलब है कि ये मैच बिना किसी रुकावट के खेला जा सकेगा.

ये भी पढ़ें:KL Rahul: कोलकाता टेस्ट में केएल राहुल के पास मौका, महज 15 रन बनाते ही कर लेंगे बड़ा कारनामा

ind-vs-sa
Advertisment