/newsnation/media/media_files/2025/11/13/pakistan-vs-sri-lanka-slc-board-threaten-their-own-players-with-formal-review-if-they-leave-pakistan-2025-11-13-07-52-17.jpg)
Pakistan vs Sri Lanka slc board threaten their own players with formal review if they leave pakistan
Pakistan vs Sri Lanka: श्रीलंका क्रिकेट टीम इस वक्त पाकिस्तान के दौरे पर है. मगर, पाकिस्तान में हुए बम ब्लास्ट के बाद लंकाई खिलाड़ियों ने स्वदेश लौटने की इच्छा जताई. मगर, अब श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपना रुख साफ कर दिया है कि खिलाड़ियों को इन सबके बीच भी पाकिस्तान में ही रुकना होगा. यदि कोई खिलाड़ी इसके बाद भी घर लौटना चाहता है, तो उसके ऊपर औपचारिक कार्रवाई की जाएगी.
श्रीलंका बोर्ड की ओर से आया बयान
पाकिस्तान में मंगलवार को हुए बम ब्लास्ट से वहां मौजूद श्रीलंका के खिलाड़ी डर गए और उन्होंने वनडे सीरीज को छोड़कर अपने देश लौटने की इच्छा जाहिर की थी. मगर, बोर्ड ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं. इसलिए खिलाड़ियों को पाकिस्तान में ही रुकने के लिए कहा गया है.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, "श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को आज सुबह टीम मैनेजमेंट द्वारा सूचित किया गया कि वर्तमान में पाकिस्तान का दौरा कर रही राष्ट्रीय टीम के कई सदस्यों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए स्वदेश लौटने का अनुरोध किया है. इस घटनाक्रम के बाद, एसएलसी ने तुरंत खिलाड़ियों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि दौरे पर गए दल के प्रत्येक सदस्य की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और संबंधित अधिकारियों के साथ करीबी संपर्ट में हैं, जिससे ऐसी सभी चिंताओं का सही तरीके से सॉल्व किया जा रहा है. इस बारे में, एसएलसी ने सभी खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और टीम मैनेजमेंट को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दौरा जारी रखने का निर्देश दिया है."
SLC ने दी चेतावनी
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने आगे अपने खिलाड़ियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि, ‘अगर कोई खिलाड़ी, खिलाड़ी या सहयोगी स्टाफ का कोई सदस्य एसएलसी के निर्देशों के बावजूद वापस लौटता है तो एक औपचारिक समीक्षा की जाएगी और समीक्षा के बाद फैसला लिया जाएगा.’
बॉम ब्लास्ट में 12 लोगों की गई जान
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार, 11 नवंबर को कोर्ट के ठीक बाहर खड़ी एक कार में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए, जिसकी वजह से तनाव का माहौल है. आपको याद होगा कि साल 2009 में आतंकवादियों ने गद्दाफी स्टेडियम के पास श्रीलंकाई टीम की बस पर अटैक किया था, जिसके बाद पाकिस्तान में 10 सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला गया था.
ये भी पढ़ें: Pakistan vs Sri Lanka: आंतकी हमले के बाद ODI सीरीज छोड़ पाकिस्तान से लौटना चाहती है श्रीलंकाई टीम, खौफ में खिलाड़ी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us