IND vs SA: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले अचानक टीम इंडिया से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी, इस प्लेयर का खेलना तय

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले नीतीश कुमार रेड्डी को स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है. दरअसल नीतीश को साउख अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए रिलीज किया गया है.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले नीतीश कुमार रेड्डी को स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है. दरअसल नीतीश को साउख अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने के लिए रिलीज किया गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Nitish Kumar Reddy

Nitish Kumar Reddy

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी. सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इससे ठीक पहले भारतीय स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को टेस्ट स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया है. बीसीसीआई ने जानकारी दी है कि नीतीश रेड्डी साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ भारत ए के लिए वनडे सीरीज खेलेंगे. 

Advertisment

नीतीश कुमार रेड्डी साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ खेलेंगे वनडे सीरीज

भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 13 नवंबर से होगी. इस सीरीज में हिस्सा लेने के लिए नीतीश कुमार रेड्डी को टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर किया गया है. BCCI के मुताबिक, नितीश कुमार रेड्डी साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद वो दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे.

टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने 12 नवंबर को इस बात की पुष्टि की थी की शानदार फॉर्म में चल रहे ध्रुव जुरेल को कोलकाता में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में मौका मिलेगा. तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर किया जा सकता है. 

यह भी पढ़ें:  ICC Rankings: आईसीसी वनडे रैकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा, टॉप-5 में 3 खिलाड़ी शामिल

ODI सीरीज में हो सकती है रेड्डी की वापसी

भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच हाल में खेले गए अनौपचारिक टेस्ट मैचों की सीरीज को 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुआ था. अब राजकोट में भारत ए की टीम साउथ अफ्रीका ए टीम के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला वनडे मैच 13 नवंबर, दूसरा वनडे मैच 16 नवंबर और तीसरा वनडे मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा. ऐसे में नीतीश कुमार रेड्डी इस सीरीज में खुद को साबित करते हैं तो उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है. 

पहले टेस्ट के लिए भारत की अपडेटेड टीम: शुभमन गिल (C), ऋषभ पंत (WK) (VC), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप।

ODI सीरीज के लिए भारत ए की अपडेटेड टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, रियान पराग, इशान किशन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, विप्रज निगम, मानव सुथार, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब नहीं खेला जाएगा RCB का मैच? महाराष्ट्र हो सकता है नया घर

Nitish Kumar Reddy india-vs-south-africa ind-vs-sa
Advertisment