/newsnation/media/media_files/2025/11/12/icc-odi-rankings-2025-11-12-17-39-16.jpg)
ICC ODI Rankings
ICC ODI Rankings: आईसीसी ने ताजा रैकिंग जारी की है. इस बार आईसीसी की वनडे रैकिंग काफी दिलचस्प नजर आ रहा है. भारतीय बल्लेबाजों का जलवा बरकरार है. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ICC वनडे रैकिंग में टॉप पर कब्जा जमाए हुए हैं. वहीं बिना मैच खेले विराट कोहली को थोड़ा फायदा हो गया है. वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लगातार अपना पोजिशन गंवा रहे हैं. अब उन्हें 2 स्थान का नुकसान हो गया है.
रोहित शर्मा टॉप पर जमाए हुए हैं कब्जा
इस वक्त कई वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसकी वजह से हर सप्ताह आईसीसी रैकिंग में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. आईसीसी वनडे रैकिंग में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टॉप पर हैं. रोहित की रेटिंग 781 है. वहीं अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 764 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर कब्जा जमाए हुए हैं. जबकि न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 746 की रेटिंग लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद हैं. भारतीय कप्तान शुभमन गिल 4 पर बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब नहीं खेला जाएगा RCB का मैच? महाराष्ट्र हो सकता है नया घर
ICC वनडे रैकिंग में विराट कोहली को हुआ फायदा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित कोहली (Virat Kohli) को एक स्थान का फायदा हुआ है. कोहली फिर से आईसीसी वनडे रैकिंग में छठें नंबर से टॉप-5 में पहुंच गए हैं. कोहली की रेटिंग 725 हो गए हैं. श्रीलंका के चरिथ असलंका को एक स्थान को फायदा हुआ है और वो 710 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंच गए हैं.
बाबर आजम को फिर हुआ 2 स्थान का नुकसान
विराट कोहली को बिना मैच खेले ही फायदा हो रहा है ये सवाल फैंस के मन में जरूर होगा. बता दें कि इसकी वजह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) हैं, जो अपनी खराब प्रदर्शन की वजह से लगातार अपनी स्थान गंवा रहे हैं. बाबर की रेटिंग अब 709 हो गई है और वो 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं आईसीसी वनडे रैकिंग के बाकी टॉप 10 की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार, जानें क्या है विराट कोहली को लेकर अपडेट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us