IPL 2026: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब नहीं खेला जाएगा RCB का मैच? महाराष्ट्र हो सकता है नया घर

IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्टस की माने तो RCB अगले सीजन चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना घरेलू मैच नहीं खेलेगी.

IPL 2026: आईपीएल 2026 से पहले विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्टस की माने तो RCB अगले सीजन चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपना घरेलू मैच नहीं खेलेगी.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB New Home Ground

RCB New Home Ground

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे पॉपुलर टीम में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पिछले सीजन आईपीएल 2025 का खिताब जीता और फैंस को 17 साल बाद जश्न मनाने का मौका दिया, लेकिन जश्न मातम में बदल गया था. ऐसी उम्मीद थी कि आरसीबी आईपीएल 2026 में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन अपना घरेलू मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही खेलेगी, लेकिन RCB फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है.

Advertisment

IPL 2026 से पहले बदलेगा RCB का होम ग्राउंड?

रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपना होम ग्राउंड बदल सकती है. RCB के सभी घरेलू मैच का आयोजन पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) स्टेडियम में हो सकता है. RCB के खिताब जीतने के बाद 4 जून 2025 को विक्ट्री परेड के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद स्टेडियम को किसी भी बड़े आयोजन के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार, जानें क्या है विराट कोहली को लेकर अपडेट

MCA के सचिव कमलेश पाई ने बताया कि RCB के घरेलू मैच को पुणे में कराने की अभी चर्चा चल रही है, लेकिन अब तक कुछ तय नहीं हुआ है. बेंगलुरु में भगदड़ हुआ था, उसके कारण वहां समस्या है. हमने अपने स्टेडियम का ऑफर किया है. अभी कुछ तकनीकी बातें तय होनी बाकी हैं, लेकिन अगर सब सही रहा तो आरसीबी के मैच पुणे में हो सकते हैं.

पहली बार किसी दूसरे मैदान पर घरेलू मैच खेलेगी RCB

बता दें कि अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) पुणे में अपना घरेलू मैच खेलती है, तो यह पहली बार होगा कि RCB अपना सभी घरेलू मैच किसी दूसरे स्टेडियम में खेलेगी. इससे पहले सिर्फ 2009 में ऐसा हुआ जब आईपीएल का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था. वहीं कोविड-19 के दौरान भी दो सीजन 2020-22 में आरसीबी ने अपने घरेलू मैच बेंगलुरु से बाहर खेले थे.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA Test Series: शुभमन गिल विराट कोहली और रिकी पोंटिंग को छोड़ सकते हैं पीछे, टूटेगा 19 साल पुराना रिकॉर्ड?

Royal Challengers Bengaluru rcb IPL 2026
Advertisment