/newsnation/media/media_files/2025/11/12/ind-vs-sa-test-series-shubman-gill-can-break-ricky-ponting-and-virat-kohli-record-2025-11-12-08-51-13.jpg)
IND vs SA Test Series: शुभमन गिल विराट कोहली और रिकी पोंटिंग को छोड़ सकते हैं पीछे, टूटेगा 19 साल पुराना रिकॉर्ड?
IND vs SA Test Series: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल के सामने अब घर पर दक्षिण अफ्रीका से निपटने की चुनौती है. 14 नवंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद यह शुभमन के लिए चुनौतीपूर्ण शृंखला हो सकती है. साथ ही उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का भी मौका है, जिसके तहत वह रिकी पोंटिंग और विराट कोहली को पछाड़ देंगे.
शुभमन गिल के पास बड़ा मौका
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने साल 2006 में 7 टेस्ट शतक लगाए थे. बतौर कप्तान एक कैलंडर ईयर किसी भी खिलाड़ी ने आंकड़ा पार नहीं किया है. ऐसे में शुभमन के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का बड़ा मौका है. साल 2025 में भारतीय कप्तान अभी तक 5 शतक जड़ दिए हैं. जिसमें से 4 इंग्लैंड में आए और 1 वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में आया था. पोंटिंग से आगे निकलने के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 पारियों में उन्हें 3 शतक लगाने होंगे.
यह भी पढ़ें - Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को इस टीम से किया गया बाहर, राहुल द्रविड़ के बेटे को मिली अहम जिम्मेदारी
विराट कोहली से निकल सकते हैं आगे
भारतीय कप्तान के रूप में एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, उन्होंने साल 2017 और 2018 में 5-5 टेस्ट शतक जड़े. शुभमनगिल उनकी बराबरी कर चुके हैं अब एक शतक के साथ ही वह विराट से आगे निकल जाएंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डॉन ब्रैडमैन, एलन बॉर्डर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने और माइकल क्लार्क भी कप्तानी करते हुए एक साल में 5 शतक जड़ने का कारनामा कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें - IPL 2026 Mini Auction: भारत नहीं, अबू धाबी में होगा ऑक्शन, दिसंबर में इस दिन लग सकती है बोली
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
गौरतलब है कि 14 नवंबर से भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट मुकाबला शुरू होने जा रहा है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम को इसकी मेजबानी मिली है. भारत समय के अनुसार 9:30 बजे मुकाबले की पहली गेंद फेंकी जाएगी. दूसरा टेस्ट गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले की शुरुआत सुबह 9 बजे से हो जाएगी. स्टार स्पोर्ट्स और जियो हॉटस्टार पर फैंस इस सीरीज का लुत्फ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें - PAK vs SL 1st ODI: 300 रन का टारगेट देकर भी बाल-बाल बचा पाकिस्तान, रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका की हार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us