IPL 2026 Mini Auction: भारत नहीं, अबू धाबी में होगा ऑक्शन, दिसंबर में इस दिन लग सकती है बोली

IPL Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन को लेकर अगले महीने में ऑक्शन होने वाला है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने बीते मंगलवार जानकारी दी है.

IPL Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन को लेकर अगले महीने में ऑक्शन होने वाला है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने बीते मंगलवार जानकारी दी है.

author-image
Mohit Kumar
एडिट
New Update
IPL Mini Auction: भारत नहीं, अबू धाबी में होगा ऑक्शन, दिसंबर में इस दिन लग सकती है बोली

IPL Mini Auction: भारत नहीं, अबू धाबी में होगा ऑक्शन, दिसंबर में इस दिन लग सकती है बोली

IPL 2026 Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन को लेकर अगले महीने में ऑक्शन होने वाला है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने बीते मंगलवार जानकारी दी है कि आईपीएल 2026 के लिए भी नीलामी भारत नहीं बल्कि अबू धाबी में होने वाली है. इसके लिए तारीखों का ऐलान भी जल्द कर दिया जाएगा. इससे पहले 15 नवंबर को सभी 10 टीमों को रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी करनी है. 

Advertisment

इन तारीखों पर हो सकता है ऑक्शन 

जानकारी के अनुसार आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन अगले महीने यानि दिसंबर में 15 या 16 तारीख को हो सकता है. अबकी बार भी नीलामी भारत में नहीं होने वाली है. बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक अबू धाबी को ऑक्शन के वेन्यू के रूप में चुन लिया गया है. हालांकि फिलहाल इस पर आधिकारिक रूप से मुहर नहीं लगी है. बता दें कि इससे पहले साल 2023 में दुबई और साल 2024 में जेद्दा में नीलामी का आयोजन किया गया था. 

यह भी पढ़ें - ICC Test Team Rankings: आईसीसी टेस्ट टीम रैकिंग में किस नंबर पर है भारत और साउथ अफ्रीका? टॉप पर इनका है कब्जा

15 नवंबर तक जारी करनी है रिटेन्शन लिस्ट 

 आईपीएल में मौजूद सभी 10 टीमों को 15 नवंबर तक अपनी ओर से रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट भारतीय क्रिकेट बोर्ड को सौंपनी है. हालांकि एक टीम कितने खिलाड़ी रिलीज या रिटेन कर सकती है इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है. लेकिन यह मिनी ऑक्शन है तो फ्रेंचाईजियां कम से कम खिलाड़ियों को रिलीज करती हैं. खास तौर से जो टीम पिछले साल टेबल के निचले क्रम में रहीं उनके ज्यादा खिलाड़ी छोड़ने की खबर है. 

यह भी पढ़ें - Rohit Sharma: रोहित शर्मा प्रैक्टिस के दौरान दूल्हा-दुल्हन के साथ खिड़की से नाचते आए नजर, VIDEO हुआ वायरल

संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा का ट्रेड 

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले फ्रेंचाईजी ट्रेड विंडो के जरिए खिलाड़ियों की अदला-बदली शुरू कर चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स से संजू सैमसन को लेने के लिए बदले में रवींद्र जडेजा और सैम करन को ट्रेड करने का फैसला लिया है.हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें - Del vs JK: जम्मू-कश्मीर की ऐतिहासिक जीत, पहली बार रणजी ट्रॉफी में दिल्ली को चटाई है धूल

IPL 2026 Mini Auction IPL 2026 ipl mini auction venue ipl mini auction ipl mini auction date IPL auction
Advertisment