/newsnation/media/media_files/2025/11/11/del-vs-jk-result-jammu-and-kashmir-has-defeated-delhi-first-time-in-ranji-trophy-history-2025-11-11-12-26-41.jpg)
Del vs JK result Jammu and Kashmir has defeated Delhi first time in Ranji Trophy history
Delhi vs Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर की टीम ने मंगलवार 11 नवंबर को दिल्ली के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. पारस डोगरा की कप्तानी वाली जम्मू-कश्मीर की टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली को हराया. ये उनकी दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में आई पहली जीत है, जिसका पूरे ड्रेसिंग रूम ने खूब जश्न मनाया.
जम्मू-कश्मीर ने दिल्ली पर दर्ज की ऐतिहासिक जीत
दिल्ली के दिए 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जम्मू-कश्मीर की टीम के सलामी बल्लेबाज कलाम इकबाल ने कमाल की शतकीय पारी खेली और अकेले के दम पर ही टीम को जीत की दहलीज पार कराई. एक छोर पर जहां कामरान इकबाल 133 रन बनाकर नाबाद लौटे, वहीं दूसरे छोर से कप्तान पारस डोगरा 10(12) रन पर नाबाद लौटे. इस तरह जम्मू ने दिल्ली पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. रणजी ट्रॉफी में जम्मू-कश्मीर की दिल्ली पर पहली जीत है.
A monumental victory! 👏
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 11, 2025
J & K register an impressive 7⃣-wicket win against Delhi on the back of Qamran Iqbal's knock of 133*(147) 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/tMwkPihrxx@IDFCFIRSTBank | #RanjiTrophypic.twitter.com/1YF5aGzFKm
ये भी पढ़ें: IPL 2026: रवींद्र जडेजा को टीम से अलग करने का CSK का फैसला सही है या गलत? सुरेश रैना ने बताया
दिल्ली ने दिया था 179 रनों का लक्ष्य
अरुण जेटली स्टेडियम में जम्मू-कश्मीर के कप्तान पारस डोगरा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और दिल्ली की टीम को पहले बल्लेबाजी करने बुलाया था. जहां, पहले बैटिंग करने आई दिल्ली ने पहली पारी में 211 रन बनाए, जिसमें 3 खिलाड़ि ने फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए.
वहीं, दूसरी पारी में 2 खिलाड़ियों की फिफ्टी की बदौलत 277 के स्कोर पर दिल्ली की टीम ऑलआउट हुई. वहीं, जम्मू-कश्मीर की टीम ने पहली पारी में कप्तान पारस डोगरा के शतक और अब्दुल समद की अर्धशकतीय पारी की बदौलत टीम 310 रन पर ऑलआउट हुई. नतीजन, इस मैच को जीतने के लिए दिल्ली ने जम्मू के सामने 179 रनों का लक्ष्य खड़ा किया.
ये भी पढ़ें: Richa Ghosh: ऋचा घोष के नाम पर बनने वाला है क्रिकेट स्टेडियम, जानिए किस शहर में होगा ऐसा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us