/newsnation/media/media_files/2025/11/12/pak-vs-sl-1st-odi-pakistan-defeat-sri-lanka-by-6-runs-2025-11-12-07-51-01.jpg)
PAK vs SL 1st ODI: 300 रन का टारगेट देकर भी बाल-बाल बचा पाकिस्तान, रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका की हार
PAK vs SL 1st ODI: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है. बीते मंगलवार यानि 11 नवंबर को दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया. श्रीलंकाई कप्तान ने टॉस जीतने के बाद मेजबानों को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. सलमान आगा की शतकीय पारी के बूते पाक टीम ने 300 रन का लक्ष्य निर्धारित किया. श्रीलंक ने पूरी जान झोंक दी लेकिन फिर भी लक्ष्य से 6 रन दूर रह गए.
सलमान आगा ने जड़ा शतक
पाकिस्तानी टीम ने सलमान आगा के शतक के बूते 299 रन बनाए. टॉप ऑर्डर में फखर जमान ने 32 रन का योगदान दिया, सैम अयूब 14 गेंदों में 6 रन बना पाए. बाबर आजम ने 51 गेंदों में 29 रन की कछुआछाप पारी खेली. मोहम्मद रिजवान ने 5 रन बनाए. इस बीच सलमान ने एक छोर संभाला और 87 गेंदों का सामना करते हुए 105 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके देखने को मिले. अंत में हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज ने क्रमश: 62 और 36 रन बनाकर पाक टीम को 299 तक पहुंचाने का काम किया.
यह भी पढ़ें - IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में शुभमन गिल के पास होगा बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, बस करना होगा ये काम
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई श्रीलंका
300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने ठोस शुरुआत की, पाथुम निसंका (29) और कमिल मिशारा (38) ने पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की. फिर अगले 5 रन के भीतर 3 विकेट गिर गए. मिडल ऑर्डर में सदीरा समरविक्रमा (39) और चरित असलंका (32) ने 57 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला. लेकिन फिर नसीम शाह ने 2 विकेट लेकर पाकितान की मुकाबले में वापसी करवाई.
यह भी पढ़ें - Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को इस टीम से किया गया बाहर, राहुल द्रविड़ के बेटे को मिली अहम जिम्मेदारी
वनिंदु हसरंगा की फिफ्टी गई बेकार
32 ओवर में 183 के स्कोर पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन में थी. ऐसे में वनिंदु हसरंगा ने 52 गेंदों में 59 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान की नाक में दम कर दिया. 49वें ओवर की चौथी गेंद पर उनका विकेट गिरा, इसके बाद श्रीलंका को 8 गेंदों में 21 रन की दरकार रह गई. महीश तीक्ष्णा ने 18 गेंदों में 21 रन बनाकर उम्मीद जगाई लेकिन जीत नहीं दिला पाए. हारिस रउफ ने 10 ओवर में 61 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए. उनके अलावा नसीम शाह और फहीम अशरफ को 2-2 सफलताएं मिली.
यह भी पढ़ें - WTC 2027 से सभी 12 टेस्ट खेलने वाले देश होंगे टूर्नामेंट का हिस्सा, ICC की मीटिंग में हुई चर्चा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us