/newsnation/media/media_files/2025/11/11/shubman-gill-test-records-2025-11-11-18-46-31.jpg)
Shubman Gill Test Records
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से होगी. सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इस मैदान पर खिलाड़ी कई रिकॉर्ड बना और तोड़ सकते हैं. कप्तान शुभमन गिल पर भी नजर रहेगी. गिल इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल गिल पहले टेस्ट मैच में 21 रन बना देते हैं तो वो साल 2025 में 1000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
शुभमन गिल के पास 1000 टेस्ट रन पूरा करने का मौका
शुभमन गिल ने साल 2025 में अब तक 8 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 69.92 की औसत से कुल 979 रन बना चुके हैं. इस दौरान गिल ने 5 शतक और एक अर्धशतक लगाया है. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ गिल पहले ही टेस्ट मैच में 1000 रन के आंकड़े को छूने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो एक कैलेंडर ईयर में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले 14वें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.
भारत के लिए अब तक सिर्फ सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, मोहिंदर अमरनाथ, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, वीरेंद्र सहवाग, गुडप्पा विश्वनाथ, विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ये कारनामा कर पाए हैं.
साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
शुभमन गिल - 979
केएल राहुल - 745
यशस्वी जायसवाल - 662
रवींद्र जडेजा - 659
सीन विलियम्स - 648
बेन डकेट - 602
यह भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में Team India को लग सकता है बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी होगा बाहर
सचिन तेंदुलकर के नाम है कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन का रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ज सचिन तेंदुलकर के नाम है. तेंदुलकर ने साल 2010 में 14 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में कुल 1562 रन बनाए थे, जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल था. सचिन का ये रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा है. हालांकि 2024 में यशस्वी जायसवाल जरूर करीब पहुंचे थे, लेकिन तोड़ नहीं पाए. यशस्वी जायसवाल ने साल 2024 में टेस्ट में कुल 1478 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें: IND vs SA Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 4 भारतीय प्लेयर्स ने जड़ा दोहरा शतक, एक के नाम है तिहरा शतक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us