/newsnation/media/media_files/2025/11/11/indian-batsmen-scoring-centuries-against-south-africa-2025-11-11-16-28-49.jpg)
Indian Batsmen who scored double and triple century against South Africa in test
India vs South Africa Double Test Century List: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होगी. इस सीरीज के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं, क्योंकि लंबे समय बाद साउथ अफ्रीका की टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज कई रिकॉर्ड बनेंगे और टूटेंगे. तो चलिए जानते हैं कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक कौन-कौन से भारतीय बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके है. एक के नाम तो तिहरा शतक है.
वीरेंद्र सहवाग ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में जड़ा है तिहरा शतक
भारत और साउथ अफ्रीका के टेस्ट इतिहास में सिर्फ एक बार तिहरा शतक लगा है. ये कारनामा पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने किया था. सहवाग ने साल 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले गए टेस्ट मैच में 319 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी. यह एक ऐतिहासिक ट्रिपल सेंचुकी थी. उसके बाद से अब तक भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैचों में दोनों टीमों से कोई खिलाड़ी तिहरा शतक नहीं लगा पाया है.
यह भी पढ़े: IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में Team India को लग सकता है बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी होगा बाहर
विराट कोहली, रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने लगाए हैं दोहरे शतक
वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली और मयंक अग्रवाल का नाम शामिल हैं. खास बात यह है कि इन तीनों खिलाड़ियों ने अपनी ये डबल सेंचुरी साल 2019 में ही लगाया था. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले गए टेस्ट मैच में नाबाद 254 रनों की पारी खेली थी. वहीं मयंक अग्रवाल ने विशाखापट्टनम में खेले गए टेस्ट मैच में 215 रनों की पारी खेली थी. जबकि रोहित शर्मा ने रांची में खेले गए टेस्ट मैच में 212 रन बनाए थे.
इस बार भी लग सकता है दोहरा शतक
इस बार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसमें भी फैंस की नजर खिलाड़ियों की दोहरे शतक पर होगी. अब देखने दिलचस्प होगा कि क्या कोई बल्लेबाज 200 रनों के आंकड़े को छू पाता है या नहीं.
यह भी पढ़ें: Sanju Samson Net Worth: इतने करोड़ है संजू सैमसन की नेट वर्थ, जानिए IPL और BCCI से करते हैं कितनी कमाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us