IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में Team India को लग सकता है बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी होगा बाहर

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेला जाएगा, लेकिन इसी बीच खबर आ रही है श्रेयस अय्यर इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज खेला जाएगा, लेकिन इसी बीच खबर आ रही है श्रेयस अय्यर इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि वो पूरी तरह से फिट नहीं हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shreyas Iyer Injury Update

Shreyas Iyer Injury Update

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 14 नवंबर से हो रही है. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. अब जल्द ही वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है. इसी बीच खबर आ रही है कि श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं. 

Advertisment

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) हाल में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज खेले थे. इस सीरीज के दौरान वो चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी हालत बेहद ही खराब हो गई और फिर सर्जरी करानी पड़ी. अब खबर आ रही है अय्यर धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं, लेकिन उनकी मैदान पर वापसी की अभी संभावना नहीं है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेडिकल टीम ने बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी को अय्यर की हेल्थ के बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रेयस को मैच फिट होने के लिए अभी कम से कम एक महीने का वक्त चाहिए. BCCI अय्यर को लेकर कोई जल्दीबाजी नहीं करना चाहती है. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज को अय्यर मिस कर सकते हैं.  

यह भी पढ़ें:  Sanju Samson Net Worth: इतने करोड़ है संजू सैमसन की नेट वर्थ, जानिए IPL और BCCI से करते हैं कितनी कमाई

श्रेयस को सौंपी गई थी उपकप्तानी की जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए 3 मैचों की वनडे सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) को वनडे की कप्तानी दी गई थी. जबकि श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब श्रेयस अय्यर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे तो BCCI को एक नए उपकप्तान चुनना होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि ये जिम्मेदारी किसको मिलती है.

यह भी पढ़ें:  IOC Ban on Transgender Athletes: ट्रांसजेन्डर एथलीट पर बैन लगाने की तैयारी में IOC, एमीन खलीफ विवाद के बाद लिया एक्शन

shreyas-iyer india-vs-south-africa ind-vs-sa
Advertisment