Sanju Samson Net Worth: इतने करोड़ है संजू सैमसन की नेट वर्थ, जानिए IPL और BCCI से करते हैं कितनी कमाई

Sanju Samson Net Worth: भारतीय स्टार क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो आइए इस मौके पर उनकी नेट वर्थ के बारे में जानते हैं.

Sanju Samson Net Worth: भारतीय स्टार क्रिकेटर और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. तो आइए इस मौके पर उनकी नेट वर्थ के बारे में जानते हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Sanju Samson Net Worth ipl income bcci salary know how rich 31 year old cricketer

Sanju Samson Net Worth ipl income bcci salary know how rich 31 year old cricketer

Sanju Samson Net Worth: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर संजू सैमसन 11 नवंबर को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर फैंस और उनके साथी खिलाड़ी शुभकामनाएं दे रहे हैं. तो आइए इस खास मौके पर आपको संजू की नेट वर्थ के बारे में बताते हैं. जानते हैं कि उन्हें आईपीएल से कितनी सैलरी मिलती है, बीसीसीआई से कितनी सैलरी मिलती है।   

Advertisment

संजू सैमसन को BCCI से कितनी सैलरी मिलती है?

भारत के स्टार क्रिकेटर संजू सैमसन (Sanju Samson) को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है. वह कॉन्ट्रैक्ट में ग्रेड-सी का हिस्सा हैं और बोर्ड की ओर से उन्हें 1 करोड़ रुपये सालाना सैलरी मिलती है. हालांकि, सैलरी के अलावा मैच फीस, रिवॉर्ड्स भी मिलते हैं, जिससे उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है.

IPL में सालाना कितनी सैलरी लेते हैं संजू?

अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज फिलहाल तो राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन कर अपने साथ बरकरार रखा. हालांकि, खबरें आ रही हैं कि संजू को ट्रेडिंग के जरिए  चेन्नई सुपर किंग्स अपने साथ जोड़ सकती है.

ये भी पढ़ें: Richa Ghosh: ऋचा घोष के नाम पर बनने वाला है क्रिकेट स्टेडियम, जानिए किस शहर में होगा ऐसा

एंडॉर्समेंट से मोटी कमाई करता है क्रिकेटर

ये बात सभी जानते हैं कि ब्रांड्स को अपने प्रमोशन के लिए मशहूर चेहरों की तलाश होती है और यही वजह है कि संजू सैमसन भी एंडॉर्समेंट के जरिए खूब कमाई करते हैं. 30 साल के संजू वॉकमेटसिंगल आईडी, ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ऑफिशियल, यूनिमोनी इंडिया, सालपिडो, जिलेट जैसे कई बड़े ब्रांड्स से एंडोर्समेंट के जरिए कमाई करते हैं.

संजू सैमसन का घर

संजू सैमसन केरल के तिरुवनंतपुरम जिले से हैं, जहां उनका एक खूबसूरत घर है. मगर, जानकारी के लिए बता दें कि सिर्फ केरल में ही नहीं संजू का बेंगलोर, मुंबई और हैदराबाद में भी प्रॉपर्टीज हैं.

संजू सैमसन नेट वर्थ (Sanju Samson Net Worth)

स्टार क्रिकेटर संजू सैमसन की नेटवर्थ कितनी है, इसे लेकर कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें, तो अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज की नेटवर्थ 75-83 करोड़ रुपये आंकी जाती है.

ये भी पढ़ें:IPL 2026: रवींद्र जडेजा को टीम से अलग करने का CSK का फैसला सही है या गलत? सुरेश रैना ने बताया

sanju-samson
Advertisment