Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को इस टीम से किया गया बाहर, राहुल द्रविड़ के बेटे को मिली अहम जिम्मेदारी

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय टीम का युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को इंडिया अंडर-19 ट्रायंगुलर सीरीज में मौका नहीं मिला, क्योंकि वो ACC राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में बिजी होंगे.

Vaibhav Suryavanshi: भारतीय टीम का युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को इंडिया अंडर-19 ट्रायंगुलर सीरीज में मौका नहीं मिला, क्योंकि वो ACC राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में बिजी होंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi: बीसीसीआई की जूनियर क्रिकेट कमेटी ने U19 ट्रायंगुलर सीरीज के लिए इंडिया A U19 और इंडिया B U19 टीमों का ऐलान कर दिया है. बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अंडर-19 ट्रायंगुलर सीरीज 17 से 30 नवंबर तक खेली जाएगी, जिसमें अफगानिस्तान अंडर-19 तीसरी टीम होगी. इस सीरीज में वैभव सूर्यवंशी को मौका नहीं मिला है. 

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी को अंडर-19 ट्रायंगुलर सीरीज में नहीं किया गया शामिल

इंडिया ए अंडर-109 टीम का कप्तान विहान मल्होत्रा को बनाया गया है. जबकि अंडर-बी टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी आरोन जॉर्ज को सौंपी गई है. दोनों ही टीम में वैभव सूर्यवंशी का नाम शामिल नहीं है. दरअसल वैभव सूर्यवंशी एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए चुनी गई इंडिया A टीम का हिस्सा हैं. इसलिए उन्हें अंडर-19 ट्रायंगुलर सीरीज में शामिल नहीं किया गया है. ACC राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 14 नवंबर से 23 नवंबर तक कतर की राजधानी दोहा में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी. 

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: कोलकाता टेस्ट में शुभमन गिल के पास होगा बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, बस करना होगा ये काम

राहुल द्रविड़ के बेटे को मिली जगह

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के अलावा आयुष म्हात्रे भी इंडिया अंडर-19 ट्रायंगुलर सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वो रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. वहीं राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ को इस सीरीज के लिए बतौर विकेटकीपर इंडिया अंडर-बी टीम में शामिल किया गया है.

इंडिया अंडर-19 A टीम: विहान मल्होत्रा ​​(कप्तान), अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान और विकेटकीपर), वफी कच्छी, वंश आचार्य, विनीत V.K, लक्ष्य रायचंदानी, ए. रापोल (WK), कनिष्क चौहान, खिलन ए पटेल, अनमोलजीत सिंह, मोहम्मद एनां, हेनिल पटेल, आशुतोष महिदा, आदित्य रावत, मोहम्मद मलिक.

इंडिया अंडर-19 बी टीम: आरोन जॉर्ज (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी (उपकप्तान), युवराज गोहिल, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर) अन्वय द्रविड़ (विकेटकीपर), आर.एस. अंबरीश, बी.के. किशोर, नमन पुष्पक, हेमचुदेशन जे, उद्धव मोहन, ईशान सूद, डी दीपेश, रोहित कुमार दास.

U19 ट्रायंगुलर सीरीज का फुल शेड्यूल: 

17 नवंबर: IND-M U19 A बनाम IND-M U19 B
19 नवंबर: IND-M U19 B बनाम AFG-M U19
21 नवंबर: IND-M U19 A बनाम AFG-M U19
23 नवंबर: IND-M U19 A बनाम IND-M U19 B
25 नवंबर: IND-M U19 B बनाम AFG-M U19
27 नवंबर: IND-M U19 A बनाम AFG-M U19
30 नवंबर: U19 ट्रायंगुलर सीरीज का फाइनल

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: इस घातक फिनिशर को रिलीज कर सकती है LSG, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स

vaibhav suryavanshi bcci
Advertisment