IPL 2026: इस घातक फिनिशर को रिलीज कर सकती है LSG, सामने आई बड़ी रिपोर्ट्स

IPL 2026: आईपीएल 2026 के रिटेंशन लिस्ट से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. रिपोर्ट्स सामने आई है कि लखनऊ सुपर जायंट्स साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को रिलीज कर सकती है.

IPL 2026: आईपीएल 2026 के रिटेंशन लिस्ट से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. रिपोर्ट्स सामने आई है कि लखनऊ सुपर जायंट्स साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर को रिलीज कर सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
David Miller

David Miller

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के सीजन की तैयारियां अभी से शुरू हो गई है. आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है. उससे पहले सभी टीमें अपनी लिस्ट तैयार करने में जुटी हुई है. इसी बीच खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज को लेकर कई तरह की रिपोर्ट्स सामने आ रही है. अब खबर आई है कि लखनऊ सुपर जायंट्स साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर को करना करने का प्लान बना रही.

Advertisment

डेविड मिलर को रिलीज कर सकती है LSG

लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेविड मिलर को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब रिपोर्ट्स सामने आ रही है की लखनऊ की टीम डेविड मिलर को रिलीज करने का प्लान बना रही है. उनकी जगह ऑक्शन में LSG एक विदेशी ऑलराउंडर को खरीदने का विचार कर रही है. मिलर एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और मीडिल ऑर्डर में टीम को मजबूती देने का काम करते हैं. इतनी ही नहीं वो फिनिशर की भूमिका भी निभाते हैं. इसी वजह से आईपीएल 2025 में लखनऊ की टीम ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था, लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे.

यह भी पढ़ें:  Babar Azam: बाबर आजम का खत्म नहीं हो रहा बुरा वक्त, अब PAK vs SL वनडे मैच में हुए फ्लॉप

आईपीएल 2025 में कुछ खास नहीं रहा था डेविड मिलर का प्रदर्शन

आईपीएल 2025 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स को डेविड मिलर से काफी उम्मीद थी, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर पाए थे. IPL 2025 में डेविड मिलर 11 मैचों में सिर्फ 153 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट भी 127.5 का रहा था, जो एक फिनिशर के लिहाज से काफी कम है. शायद यही वजह है कि लखनऊ की टीम उन्हें रिलीज करना चाहती है. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: संजू सैमसन CSK का हिस्सा बनते हैं तो कितने मिलेंगे पैसे? पिछले सीजन राजस्थान ने इतने में किया था रिटेन

David Miller LUCKNOW SUPER GIANTS IPL 2026
Advertisment