/newsnation/media/media_files/2025/11/11/babar-azam-2025-11-11-19-51-23.jpg)
Babar Azam
Babar Azam: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का बुरा वक्त जारी है. बाबर आजम बल्ले से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. वो एक-एक रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भी बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा. बाबर ऐसे ही खेलते रहे तो जल्द ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा.
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेली जा रही है वनडे मैच
श्रीलंका की टीम इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के पहले वनडे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 14 रन के स्कोर पर सैम अयूब के रुप में पहला विकेट गंवा दिया. अयूब 6 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नंबर-3 पर बाबर आजम बल्लेबाजी के लिए आए.
बाबर आजम फिर हुए फ्लॉप
लंबे समय बाद बाबर आजम से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने फिर से अपनी टीम और फैंस का निराश किया. बाबर आजम ने धीमी और छोटी पारी खेली. ऐसा लगा रहा था कि वो टेस्ट मैच खेल रहे हैं. बाबर आजम 51 गेंद पर सिर्फ 29 रन बनाकर आउट हो गए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 3 चौका निकला. उन्होंने वनडे में 56.86 की खराब स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
यह भी पढ़ें: IND vs SA Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 4 भारतीय प्लेयर्स ने जड़ा दोहरा शतक, एक के नाम है तिहरा शतक
खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर हो सकते हैं बाबर आजम
बाबर आजम लगातार फ्लॉप होते जा रहे हैं. उनके खराब प्रदर्शन की वजह से टी20 इंटरनेशनल से बाहर कर दिया गया था. हालांकि बाद में उनकी वापसी हुई तो उनका बल्ला नहीं चला. अब वनडे में भी बाबर आजम के बल्ले के रन नहीं निकल रहे हैं. ऐसा ही चलता रहा तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही उन्हें टीम से बाहर कर देगी, जिसकी बाद उनकी वापसी मुश्किल हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: संजू सैमसन CSK का हिस्सा बनते हैं तो कितने मिलेंगे पैसे? पिछले सीजन राजस्थान ने इतने में किया था रिटेन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us