/newsnation/media/media_files/2025/11/11/sanju-samson-price-csk-2025-11-11-18-24-22.jpg)
Sanju Samson Price CSK
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है. इससे पहले संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड की खबरें सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई है. रिपोर्ट्स की माने तो सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच डील पक्की हो गई है और किसी भी वक्त इसका ऑफिसियल ऐलान हो सकता है. इस बीच फैंस के मन में होगा कि संजू सैमसन CSK में जाते हैं तो उन्हें कितने पैसे मिलेंगे.
CSK का हिस्सा बनेंगे संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा और सैम करन जाएंगे RR
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एमएस धोनी (MS Dhoni) की रिटायरमेंट से पहले एक नई और मजबूत टीम तैयार करने में लगी है. संजू सैमसन सीएसके का हिस्सा बनते हैं तो विकेटकीपर के साथ वो कप्तानी की भूमिका भी निभा सकते हैं. रिपोर्ट्स की माने तो चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच ट्रेड डील पक्की हो गई है. CSK संजू सैमसन के बदले में रवींद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान को देना का फैसला किया है. इसकी अधिकारिक पुष्टी एक या 2 दिन में कर दी जाएगी.
CSK ने सोशल मीडिया पर की संजू सैमसम की बर्थडे ​विश
संजू सैमसन मंगलवार, 11 नवंबर को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर संजू सैमसन को बर्थडे की बधाई दी है. हालांकि इससे पहले कभी ऐसा देखने को नहीं मिला था, जिसके बाद यह साफ लग रहा है कि संजू सैमसन का हिस्सा बनने वाले हैं.
राजस्थान रॉयल्स ने 18 करोड़ में संजू सैमसन को किया था रिटेन
राजस्थान रॉयल्स ने पिछले सीजन आईपीएल 2025 में संजू सैमसन को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. राजस्थान ने इतने ही पैसे यशस्वी जायसवाल को भी दिए थे. यानी अब अगर संजू सैमसन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें इतने ही पैसे यानी 18 करोड़ ही मिलेंगे. उन्हें ना ज्यादा मिलेगा या कम मिलेगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि रवींद्र जडेजा और सैम करन को राजस्थान में आने के बाद कितना पैसा मिलता है. उन्हें भी पिछले सीजन रिटेन किए गए सैलरी मिल सकती है.
More power to you, Sanju! Wishing you a super birthday! 🥳💛#WhistlePodupic.twitter.com/f2lE6pWkPy
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 11, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs SA Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन 4 भारतीय प्लेयर्स ने जड़ा दोहरा शतक, एक के नाम है तिहरा शतक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us