Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार, जानें क्या है विराट कोहली को लेकर अपडेट

Rohit Sharma-Virat Kohli: BCCI ने भारतीय टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली जो अब सिर्फ वनडे खेलते हैं उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा है.

Rohit Sharma-Virat Kohli: BCCI ने भारतीय टीम के 2 दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली जो अब सिर्फ वनडे खेलते हैं उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rohit Sharma Virat Kohli

Rohit Sharma Virat Kohli

Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय टीम के 2 दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर चर्चाओं में हैं. टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके रोहित और विराट कोहली को बीसीसीआई ने उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए कहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) खेलने के लिए मान गए हैं. हालांकि विराट कोहली पर अब तक कोई अपडेट नहीं आया है.

Advertisment

वनडे वर्ल्ड कप 2027 खेलने चाहते हैं रोहित और विराट

रोहित शर्मा और विराट कोहली का 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलने का प्लान है. अब वो सिर्फ वनडे ही क्रिकेट खेलते हैं, ऐसे में उन्हें ज्यादा मैच खेलने को नहीं मिलता है, जिसकी वजह से उनकी प्रैक्टिस काफी नहीं हो पाती है. इसी बीच एक रिपोर्ट्स माने आ रही है कि बीसीसीआई ने साफ किया है कि अगर रोहित और विराट कोहली वनडे टीम में बने रहना है तो उन्हें घरेलू क्रिकेट भी खेलने होंगे. 

रोहित और विराट कोहली खेलनी होगी घरेलू क्रिकेट

विजय हजारे ट्रॉफी के अगले सीजन की आगाज 24 दिसंबर से होगी. इससे पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज खत्म हो जाएगा. यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली के पास विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए पूरा समय होगा. साउथ अफ्रीका के बाद टीम इंडिया अपना अगले वनडे सीरीज जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. ऐसे में रोहित और विराट विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते हैं तो उनका फॉर्म और प्रैक्टिस बरकरार रहेगा. 

रोहित शर्मा विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार

इसी बीच खबर सामने आ रही है कि रोहित शर्मा ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को इस बारे में जानकारी दी है कि वो विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं. हालांकि विराट कोहली को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. रोहित और विराट ने पिछले महीने अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. रोहित इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे. जबकि कोहनी ने तीसरे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026 Mini Auction: इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी कर सकती है RCB, 8.75 करोड़ के खिलाड़ी पर गिरेगी गाज?

Vijay Hazare Trophy Virat Kohli Rohit Sharma
Advertisment