/newsnation/media/media_files/2025/11/12/ipl-2026-mini-auction-rcb-likely-to-release-these-3-players-2025-11-12-14-27-50.jpg)
IPL 2026 Mini Auction: इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है RCB, 8.75 करोड़ का खिलाड़ी लिस्ट में शामिल
IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद ट्रॉफी पर अपना नाम लिखवाया. विराट कोहली, रजत पाटीदार, जॉश हेजलवुड और क्रुणाल पंड्या ने शानदार योगदान देकर आरसीबी को चैंपियन बनाया. इस बीच कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिनके प्रदर्शन से फ्रेंचाईजी कुछ खासी प्रभावित नहीं हुई. अब आईपीएल 2026 से पहले ऐसे खिलाड़ियों को बाहर करने का समय आ गया है. सभी 10 फ्रेंचाईजियों को 15 नवंबर तक बीसीसीआई को रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है. आरसीबी किन 3 खिलाड़ियों को बाहर कर सकती है, आइए जानते हैं.
लियम लिविंगस्टोन
इंग्लिश ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टोन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 8.75 करोड़ की बड़ी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था. उम्मीद थी कि वह मिडल ऑर्डर में आतिशी बल्लेबाज की कमी पूरी करेंगे और गेंद से भी कारगर साबित होंगे. लेकिन लियम लिविंगस्टोन 10 मैच की 8 पारियों में सिर्फ 112 रन ही बनाए, इस दौरान वह सिर्फ एक बार अर्धशतकीय पारी खेल सके. गेंदबाजी में भी उनका जलवा नहीं देखने को मिला. अब आईपीएल 2026 से पहले आरसीबी उन्हें रिलीज कर सकती है.
यह भी पढ़ें - India vs South Africa: ध्रुव जुरेल के 2 शतकों ने बढ़ाई इस खिलाड़ी की चिंता, प्लेइंग-11 से बाहर होना लगभग हो गया तय
रासिक सलाम
तेज गेंदबाज रासिक सलाम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में 6 करोड़ रुपये की राशि देकर अपने साथ जोड़ा. गति में विविधता से बल्लेबाजों को छकाने की कला रखने के कारण आरसीबी ने उन पर दांव खेला. पूरे सीजन में उन्होंने सिर्फ 2 मैचों में 6 ओवर डाले. इसक बाद उन्हें मौका नहीं मिला, जाहिर तौर पर आरसीबी प्रबंधन की नजरों में उनकी प्लेइंग एलेवन में जगह तय नहीं है. ऐसे में बेंगलुरू उन्हें रिलीज कर अपने पर्स में इजाफा करना चाहेगी. बता दें कि सलाम ने 13 आईपीएल मुकाबलों में 10 विकेट अपने खाते में जोड़े हैं.
यह भी पढ़ें - Abhishek Sharma Tattoo: अभिषेक शर्मा ने कलाई पर बनवाया नया टैटू, 3 शब्दों में दिया खास मैसेज
नुवान तुशारा
आईपीएल 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान तुशारा को भी रिलीज किये गए खिलाड़ियों की सूची में डाल सकती है. साल 2025 में 75 लाख बेस प्राइस वाले इस खिलाड़ी को 1.6 करोड़ की राशि देकर अपने खेमे में शामिल किया था. उन्हें पुरे सीजन में सिर्फ 1 मैच खेलने का मिला. जिसमें उन्होंने 26 रन देकर 1 विकेट निकला. उन्हें छोड़कर आरसीबी एक असरदार गेंदबाज की तलाश कर सकता है.
यह भी पढ़ें - विराट कोहली और रोहित शर्मा के सामने BCCI ने रखी शर्त, टीम इंडिया में बने रहने के लिए करना होगा ये काम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us