विराट कोहली और रोहित शर्मा के सामने BCCI ने रखी शर्त, टीम इंडिया में बने रहने के लिए करना होगा ये काम

Rohit Sharma - Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को अब नेशनल टीम में बने रहने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.

Rohit Sharma - Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को अब नेशनल टीम में बने रहने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.

author-image
Mohit Kumar
New Update
विराट कोहली और रोहित शर्मा के सामने BCCI ने रखी शर्त, टीम इंडिया में बने रहने के लिए करना होगा ये काम

विराट कोहली और रोहित शर्मा के सामने BCCI ने रखी शर्त, टीम इंडिया में बने रहने के लिए करना होगा ये काम

Rohit Sharma - Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को अब नेशनल टीम में बने रहने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने दोनों दिग्गजों को निर्देश दिए हैं कि अगर उन्हें अपनी जगह बचाए रखनी है तो विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना होगा. रोहित-विराट टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट से संन्यास ले लिया है. ऐसे में प्रैक्टिस में बनाए रखने और प्रदर्शन पर निगरानी रखने के लिए बीसीसीआई ने ये संदेश जारी किया है. 

Advertisment

विजय हजारे में खेल सकते है रोहित-विराट 

24 दिसंबर से भारतीय घरेलू क्रिकेट का वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी शुरू होने जा रहा है. बीसीसीआई के निर्देश के मुताबिक रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टूर्नामेंट में शामिल हो सकते हैं. भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत 3 दिसंबर से होगी फिर आखिरी मैच 9 दिसंबर को खेला जाएगा. फिर 11 जनवरी से न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर पर ही वनडे सीरीज है. इन दोनों सीरीज के अंतराल के बीच विजय हजारे ट्रॉफी शुरू होगी, ऐसे में बीसीसीआई के कहने पर रोहित-विराट विजय हजारे में नजर आ सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - IPL 2026 Mini Auction: भारत नहीं, अबू धाबी में होगा ऑक्शन, दिसंबर में इस दिन लग सकती है बोली

अजीत अगरकर ने दिया था बयान 

टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलने के निर्देश दिए थे. उनका कहना था कि जो भी खिलाड़ी अपने शेड्यूल से समय निकाल सकता है उसे घरेलू क्रिकेट में भाग लेना चाहिए. उन्होंने कहा, 

"मैंने 2 साल पहले भी यही कहा था कि जब भी खिलाड़ियों को समय मिलता है उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना चाहिए. ये आपको लगातार अभ्यास प्रदान करने का काम करता है. अगर आपके पास लंबा ब्रेक है तो जरूर खेलना चाहिए". 

यह भी पढ़ें - PAK vs SL 1st ODI: 300 रन का टारगेट देकर भी बाल-बाल बचा पाकिस्तान, रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका की हार

7 महीने बाद रोहित-विराट ने की थी वापसी 

इसके साथ ही आपको बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने हाल ही में खत्म हुई भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में शिरकत की थी. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद दोनों एकदिसवीय फॉर्मेट में नजर आए. रोहित ने इस सीरीज में 8, 73 और 121* का स्कोर बनाया. जबकि विराट कोहली ने बैक टू बैक 2 शून्य के बाद 74 रन की नाबाद पारी खेली थी. 

यह भी पढ़ें - Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को इस टीम से किया गया बाहर, राहुल द्रविड़ के बेटे को मिली अहम जिम्मेदारी

rohit sharma news hindi rohit sharma news virat kohli news hindi virat kohli news Vijay Hazare Trophy Virat Kohli Rohit Sharma
Advertisment