Abhishek Sharma Tattoo: अभिषेक शर्मा ने कलाई पर बनवाया नया टैटू, 3 शब्दों में दिया खास मैसेज

Abhishek Sharma Tattoo: अभिषेक शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर 2 तस्वीर साझा की है. पहली तस्वीर में वह टैटू पार्लर में बैठे हैं और अपने दाहिने हाथ पर कुछ गुदवा रहे हैं.

Abhishek Sharma Tattoo: अभिषेक शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर 2 तस्वीर साझा की है. पहली तस्वीर में वह टैटू पार्लर में बैठे हैं और अपने दाहिने हाथ पर कुछ गुदवा रहे हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
Abhishek Sharma Tattoo: अभिषेक शर्मा ने कलाई पर बनवाया नया टैटू, 3 शब्दों में दिया ये खास मैसेज

Abhishek Sharma Tattoo: अभिषेक शर्मा ने कलाई पर बनवाया नया टैटू, 3 शब्दों में दिया ये खास मैसेज Photograph: (Source - Instagram/Abhishek Sharma)

Abhishek Sharma Tattoo: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा मौजूदा समय में अपने करियर के सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं. मैदान चाहे कोई भी हो अभिषेक के बल्ले की गर्जन विरोधी खेमे में दहशत पैदा करने के लिए काफी है. मैदान पर वह जितने आक्रामक नजर आते हैं, असली जिंदगी में उतने ही स्टाइलिश भी हैं. हाल ही में उन्होंने अपने दाहिने हाथ पर एक नया टैटू बनवाया है, उसमें एक खास मैसेज भी छुपा हुआ है. 

Advertisment

अभिषेक शर्मा ने शेयर की तस्वीर 

अभिषेक शर्मा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर 2 तस्वीर साझा की है. पहली तस्वीर में वह टैटू पार्लर में बैठे हैं और अपने दाहिने हाथ पर कुछ गुदवा रहे हैं. अभिषेक ने शर्ट और पैंट पहनने के साथ ही चश्मा भी लगा रखा है, जिसमें वह बेहद स्टाइलिश और स्मार्ट नजर आ रहे हैं. दूसरी तस्वीर में अभिषेक ने अपनी कलाई का क्लोज एंगल नजर आता है, जिससे उनका नया टैटू साफ दिखता है. उन्होंने कलाई पर लिखवाया कि IT WILL HAPPEN - यानि ये होकर रहेगा. 

यह भी पढ़ें - IND vs SA Test Series: शुभमन गिल विराट कोहली और रिकी पोंटिंग को छोड़ सकते हैं पीछे, टूटेगा 19 साल पुराना रिकॉर्ड?

एशिया कप 2025 में रहे बेस्ट बल्लेबाज 

25 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने भारतीय टीम के एशिया कप 2025 चैंपियन बनने में बड़ी भूमिका निभाई थी. उन्होंने 7 मुकाबलों में 200 के स्ट्राइक-रेट से ताबड़तोड़ अंदाज में 314 रन बनाए. उनके खाते में 3 बैक टू बैक फिफ्टी भी आई, इस प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था. फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी अभिषेक का जलवा कायम रहा उन्होंने 5 मुकाबलों में 40 की औसत के साथ 163 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें - PAK vs SL 1st ODI: 300 रन का टारगेट देकर भी बाल-बाल बचा पाकिस्तान, रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका की हार

सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिषेक शर्मा भारत के लिए सबसे तेज 1000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने अबतक 29 मुकाबलों में 1,012 रन बना लिए हैं. खास बात ये है कि ये रन 189 के स्ट्राइक-रेट से आए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 फिफ्टी देखने को मिली है. टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से वह टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी होने वाले हैं.  

यह भी पढ़ें - IPL 2026 Mini Auction: भारत नहीं, अबू धाबी में होगा ऑक्शन, दिसंबर में इस दिन लग सकती है बोली

Abhishek Sharma News abhishek sharma
Advertisment