/newsnation/media/media_files/2025/11/12/pakistan-vs-sri-lanka-2025-11-12-23-20-04.jpg)
Pakistan vs Sri Lanka
Pakistan vs Sri Lanka: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच कल यानी 13 नवंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच पहला वनडे भी रावलपिंडी में खेला गया था, जहां से 17 किलोमीटर दूर 11 नवंबर को आत्मघाती बम विस्फोट हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद से श्रीलंकाई खिलाड़ी काफी डरे हुए हैं. अब दूसरे वनडे को लेकर संशय बना हुआ है.
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जारी नहीं रखना चाहते श्रीलंकाई खिलाड़ी
रावलपिंडी में 11 नवंबर को खेले गए पहले वनडे मैच के लिए श्रीलंकाई टीम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्टेडियम ले जाया गया था. अब रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने सुरक्षा स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है और वो वनडे सीरीज को जारी नहीं रखना चाहते हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट मैनेजमेंट ने प्लेयर्स से बचे हुए मैच खेलने को कहा है, जबकि पाकिस्तान क्रिकेच बोर्ड (PCB) और स्थानीय अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है.
PCB के अधिकारियों ने श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) को आश्वासन दिया है कि खिलाड़ियों के लिए ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा का इंतजाम किए जा रहे हैं. हालांकि फिर भी खिलाड़ी स्थिति को लेकर चिंतित हैं. श्रीलंकाई प्लेयर्स 13 नवंबर को दूसरा वनडे मैच खेलने के लिए तैयार हैं, लेकिन खिलाड़ियों, श्रीलंका क्रिकेट और पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है. बता दें कि पाकिस्तान ने पहला वनडे जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब नहीं खेला जाएगा RCB का मैच? महाराष्ट्र हो सकता है नया घर
आत्मघाती बम विस्फोट में 12 लोगों की हुई मौत
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार, 11 नवंबर को कोर्ट के ठीक बाहर खड़ी एक कार में आत्मघाती बम विस्फोट हुआ. जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए, जिसकी वजह से तनाव का माहौल है. बता दें कि साल 2009 में आतंकवादियों ने गद्दाफी स्टेडियम के पास श्रीलंकाई टीम की बस पर अटैक किया था, जिसके बाद पाकिस्तान में 10 सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला गया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: अर्जुन तेंदुलकर को छोड़ने का मुंबई इंडियंस ने बनाया प्लान, LSG के इस स्टार ऑलराउंडर से करेगी अदला-बदली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us