IPL 2026: अर्जुन तेंदुलकर को छोड़ने का मुंबई इंडियंस ने बनाया प्लान, LSG के इस स्टार ऑलराउंडर से करेगी अदला-बदली

IPL 2026: आईपीएल 2026 रिटेंशन लिस्ट से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्टस की मानें तो मुंबई इंडियंस अर्जुन तेंदुलकर का ट्रेड लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर से करने का प्लान कर रही है.

IPL 2026: आईपीएल 2026 रिटेंशन लिस्ट से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्टस की मानें तो मुंबई इंडियंस अर्जुन तेंदुलकर का ट्रेड लखनऊ सुपर जायंट्स के शार्दुल ठाकुर से करने का प्लान कर रही है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Arjun Tendulkar Mumbai Indians

Arjun Tendulkar Mumbai Indians

IPL 2026: इंडियंन प्रीमियर लीग 2025 की रिटेंशन लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीफ 15 नवंबर है. इससी पहले रिपोर्ट्स में कई खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस रिलीज करने का प्लान बना रही है. पिछले सीजन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में MI ने अर्जुन को उनके बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था. 

Advertisment

अर्जुन तेंदुलकर और शार्दुल ठाकुर की होगी ट्रेड के जरिए अदला-बदली

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन तेंदुलकर और शार्दुल ठाकुर के ट्रेड को लेकर मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बातचीत चल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों टीमें दोनों खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती है. हालांकि ये पूरी तरह से कैश ट्रांसफर हो सकता है. 

आईपीएल ट्रेड नियम के अनुसार BCCI ही किसी भी ट्रांसफर की ऑफिसियल ऐलान कर सकता है, शायद यही वजह है कि लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस अभी कुछ भी बोलना से बच रही हैं. मुंबई क्रिकेट से जुड़े एक सूत्र ने क्रिकबज को बताया कि LSG और MI के बीच शार्दुल और अर्जुन को लेकर ट्रेड होने की संभावना है. इसका ऐलान कुछ दिनों में हो सकता है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब नहीं खेला जाएगा RCB का मैच? महाराष्ट्र हो सकता है नया घर

आईपीएल 2025 में LSG के लिए कैसा रहा था शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन

शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था. LSG ने शार्दुल को 2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. IPL 2025 में शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट चटकाए थे. शार्दुल बल्ले से भी धमाल मचाते हैं, लेकिन पिछले सीजन वो बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दिए थे. 

अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल प्रदर्शन

वहीं अर्जुन तेंदुलकर की बात करें तो उन्हें आईपीएल 2025 में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. अर्जुन 2023 से मुंबई से जुड़े हैं, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए हैं. 2023 में अर्जुन ने 4 मैच खेले थे, जिसमें कुल 3 विकेट लिए. 2024 में उन्हें सिर्फ 1 ही मैच खेलने को मिला, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले पाए थे.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले अचानक टीम इंडिया से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी, इस प्लेयर का खेलना तय

Arjun Tendulkar mumbai-indians IPL 2026
Advertisment