/newsnation/media/media_files/2025/11/12/arjun-tendulkar-mumbai-indians-2025-11-12-21-26-34.jpg)
Arjun Tendulkar Mumbai Indians
IPL 2026: इंडियंन प्रीमियर लीग 2025 की रिटेंशन लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीफ 15 नवंबर है. इससी पहले रिपोर्ट्स में कई खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस रिलीज करने का प्लान बना रही है. पिछले सीजन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में MI ने अर्जुन को उनके बेस प्राइस पर खरीदा था, लेकिन एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था.
अर्जुन तेंदुलकर और शार्दुल ठाकुर की होगी ट्रेड के जरिए अदला-बदली
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अर्जुन तेंदुलकर और शार्दुल ठाकुर के ट्रेड को लेकर मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच बातचीत चल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों टीमें दोनों खिलाड़ियों की अदला-बदली कर सकती है. हालांकि ये पूरी तरह से कैश ट्रांसफर हो सकता है.
आईपीएल ट्रेड नियम के अनुसार BCCI ही किसी भी ट्रांसफर की ऑफिसियल ऐलान कर सकता है, शायद यही वजह है कि लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस अभी कुछ भी बोलना से बच रही हैं. मुंबई क्रिकेट से जुड़े एक सूत्र ने क्रिकबज को बताया कि LSG और MI के बीच शार्दुल और अर्जुन को लेकर ट्रेड होने की संभावना है. इसका ऐलान कुछ दिनों में हो सकता है.
🚨 PEAK IPL TRADE TIME. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 12, 2025
- Arjun Tendulkar could join LSG with Shardul Thakur getting trade to Mumbai Indians. (Cricbuzz). pic.twitter.com/ntNrOOhT81
यह भी पढ़ें: IPL 2026: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब नहीं खेला जाएगा RCB का मैच? महाराष्ट्र हो सकता है नया घर
आईपीएल 2025 में LSG के लिए कैसा रहा था शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन
शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था. LSG ने शार्दुल को 2 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. IPL 2025 में शार्दुल ठाकुर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 10 मैचों में 13 विकेट चटकाए थे. शार्दुल बल्ले से भी धमाल मचाते हैं, लेकिन पिछले सीजन वो बल्ले से कोई खास योगदान नहीं दिए थे.
अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल प्रदर्शन
वहीं अर्जुन तेंदुलकर की बात करें तो उन्हें आईपीएल 2025 में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था. अर्जुन 2023 से मुंबई से जुड़े हैं, लेकिन कुछ खास नहीं कर पाए हैं. 2023 में अर्जुन ने 4 मैच खेले थे, जिसमें कुल 3 विकेट लिए. 2024 में उन्हें सिर्फ 1 ही मैच खेलने को मिला, जिसमें वह कोई विकेट नहीं ले पाए थे.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us