KL Rahul: कोलकाता टेस्ट में केएल राहुल के पास मौका, महज 15 रन बनाते ही कर लेंगे बड़ा कारनामा

KL Rahul: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के पास कोलकाता टेस्ट मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है. इसके लिए उन्हें सिर्फ 15 रन ही बनाने हैं.

KL Rahul: भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल के पास कोलकाता टेस्ट मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने का मौका है. इसके लिए उन्हें सिर्फ 15 रन ही बनाने हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
KL Rahul complete 4000 test runs after scoring 15 runs during ind vs sa kolkata test

KL Rahul complete 4000 test runs after scoring 15 runs during ind vs sa kolkata test

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम को 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाने वाला है. कोलकाता के ईडन-गार्डन्स में खेले जाने वाले इस मैच में स्टार क्रिकेटर केएल राहुल के पास एक बड़ा माइलस्टोन हासिल करने का मौका है. कोलकाता टेस्ट में यदि केएल 15 रन बना लेते हैं, तो वह अपने 4 हजार रन पूरे कर लेंगे.

Advertisment

केएल राहुल के पास है 4000 टेस्ट रन पूरे करने का मौका

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले कोलकाता टेस्ट मैच में केएल राहुल 15 रन बनाते ही अपने 4000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे. इस खास उपलब्धि हासिल करने वाले 18वें खिलाड़ी बन जाएंगे.

राहुल से पहले भारत के 17 खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने 4 हजार या उससे अधिक टेस्ट रन बनाए हैं. राहुल का साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म देखा जाए तो अब तक उन्होंने 8 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 53.21 के बेहतरीन औसत के साथ कुल 745 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतकीय और तीन अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं.

 ये भी पढ़ें: IPL 2026: KKR और SRH के इन 2 स्पिनर्स को ट्रेड करना चाहती है मुंबई इंडियंस, एक तो है उसी का पुराना खिलाड़ी

केएल राहुल के आंकड़े

केएल राहुल ने भारत के लिए अब तक 65 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36.55 के औसत और 52.48 की स्ट्राइक रेट से 3985 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 20 अर्धशतक निकले. आपको बता दें, केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसकी 13 पारियों में उन्होंने 28.38 के औसत से 369 रन बनाए.

इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया. ईडन-गार्डन्स में केएल ने सिर्फ 1 ही टेस्ट मैच खेला है, जिसकी 2 पारियों में उन्होंने 39.50 के औसत से 79 रन बनाए हैं. बताते चलें, न केवल केएल राहुल बल्कि रवींद्र जडेजा भी अपने 4 हजार टेस्ट रनों से महज 10 रन दूर हैं और वह भी ये माइलस्टोन हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Rashid Khan: राशिद खान ने क्या कर ली है दूसरी शादी? खुद बताई वायरल फोटो की सच्चाई

ind-vs-sa KL Rahul
Advertisment