/newsnation/media/media_files/2025/11/13/rashid-khan-clearify-everything-about-second-marriage-share-social-media-post-with-photos-2025-11-13-09-47-48.jpg)
rashid khan clearify everything about second marriage share social media post with photos
Rashid Khan: अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने अपनी पहली शादी के महज 10 महीने बाद ही दूसरी शादी की पुष्टि करते हुए अफवाहों पर फुल स्टॉप लगा दिया है. बात तब सामने आई, जब नीदरलैंड में राशिद खान चैरिटी फाउंडेशन के एक कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो सामने आए, जिनमें उन्हें पारंपरिक अफगान पोशाक पहने एक महिला के बगल में बैठे हुए दिखाया गया था. इसके बाद जब सवाल होने लगे, तो राशिद ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी शादी की जानकारी दी.
Rashid Khan ने इंस्टाग्राम पोस्ट में क्या कहा?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर राशिद खान से जुड़ी एक खबर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. असल में, सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए, जिसमें राशिद को अफगान पोशाक पहने एक महिला के बगल में बैठे देखा गया. तभी से उनकी दूसरी शादी की खबरें आने लगीं, जिसपर खुद राशिद खान ने फुल स्टॉप लगाया.
राशिद ने इंस्टा पर इस बात को साफ किया कि वायरल फोटो में दिख रही महिला उनकी पत्नी हैं और उन्होंने इसी साल अगस्त में शादी की थी. राशिद ने लिखा, '2 अगस्त को मैंने अपने जीवन में एक नया और सार्थक अध्याय शुरू किया. मैंने निकाह किया और एक ऐसी महिला से शादी की जो मेरे लिए हमेशा से प्यार, शांति और साझेदारी का प्रतीक रही है. मैं हाल ही में अपनी पत्नी को एक चैरिटी इवेंट में ले गया था और यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतनी सीधी सी बात को लेकर अनुमान लगाए जा रहे हैं. सच्चाई सीधी है. वह मेरी पत्नी हैं और हम साथ खड़े हैं, कुछ भी छिपाने जैसा नहीं है. उन सभी लोगों को धन्यवाद जिन्होंने दयालुता, समर्थन और समझ दिखाई.'
10 महीने के अंदर राशिद ने किया दूसरी शादी
क्रिकेटर ने अक्टूबर 2024 में काबुल में एक भव्य समारोह में अपनी चचेरी बहन से शादी की थी, जहां उनके तीन भाइयों अमीर खलील, जकीउल्लाह और रजा खान की भी शादी हुई थी. राशिद खान की पहली शादी पिछले साल उनकी ममेरी बहन से की थी. राशिद की पहली शादी में उनके कई साथी क्रिकेटर भी शरीक हुए थे, जिसमें मोहम्मद नबी, नसीब खान, अज़मतुल्लाह उमरज़ई और मुजीब उर रहमान शामिल थे.
उनकी पहली शादी, जो पारिवारिक परंपराओं और मशहूर हस्तियों के मेल से एक भव्य समारोह था, को क्रिकेट जगत से व्यापक बधाई मिली, लेकिन दूसरी शादी को ज़्यादा संतुलित प्रतिक्रिया मिली है, क्योंकि खान ने अपने नए साथी के आराम को प्राथमिकता दी है।
ये भी पढ़ें: Pakistan vs Sri Lanka: आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से लौटेंगे या नहीं श्रीलंका के खिलाड़ी, बोर्ड ने सुनाया फैसला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us