/newsnation/media/media_files/2025/11/13/ipl-2026-mumbai-indians-wants-to-trade-2-spinners-from-kkr-or-srh-for-upcoming-season-2025-11-13-08-28-43.jpg)
IPL 2026 Mumbai indians wants to trade 2 spinners from kkr or srh for upcoming season
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए 15 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजियों की रिटेंशन लिस्ट जारी होने वाली है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में रिटेंशन, रिलीज और ट्रेडिंग की ही चर्चा है. वहीं, इससे पहले रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि ट्रेडिंग के जरिए मुंबई की टीम 2 स्पिनर्स को अपने खेमे में जोड़ना चाहती है.
मुंबई इंडियंस के निशाने पर हैं 2 स्पिनर्स
आईपीएल 2026 के रिटेंशन और ट्रेडिंग को लेकर लगातार अपडेट्स सामने आ रही हैं. इस बीच रिपोर्ट्स के हवाले से मुंबई इंडियंस के खेमे से एक अहम जानकारी सामने आई है.
बताया जा रहा है कि मुंबई की टीम 2 स्पिनर्स को ट्रेडिंग के जरिए अपने साथ जोड़ना चाहती है. MI कोलकाता नाइट राइडर्स से मयंक मार्कंडेय और अपने पुराने खिलाड़ी राहुल चाहर को सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेड करना चाहती है. हालांकि, डील को लेकर कोई जानकारी नहीं उपलब्ध है कि वह बदले में किस खिलाड़ी को दे रही है या फिर ये कैश डील होगी.
🚨 MUMBAI INDIANS TARGET SPINNERS IN IPL TRADE 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 12, 2025
- Conversations with KKR on Mayank Markande in final stages, also eyeing Rahul Chahar from SRH. [Sahil Malhotra from TOI] pic.twitter.com/iNFuYeozdF
मुंबई इंडियंस करना चाहेगी वापसी
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई तो किया था, लेकिन चौथे नंबर पर रहते हुए उसने सीजन से विदाई ली थी. ऐसे में 5 ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई की टीम अब आईपीएल 2026 में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. देखने वाली बात होगी कि मुंबई कैसी टीम तैयार करती है और सीजन में कैसा प्रदर्शन करती है.
ऐसी है मुंबई इंडियंस की टीम
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजनफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, श्रीजिथ कृष्णन, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवान जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स और विग्रेश पुथुर
ये भी पढ़ें: IPL 2026 Mini Auction: इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी कर सकती है RCB, 8.75 करोड़ के खिलाड़ी पर गिरेगी गाज?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us