/newsnation/media/media_files/2025/11/13/ipl-2026-csk-to-release-big-players-to-increase-purse-value-like-rachin-ravindra-devon-conway-etc-2025-11-13-11-47-34.jpg)
IPL 2026 CSK to release big players to increase purse value like rachin ravindra devon conway etc
IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए सभी फ्रेंचाइजियां 15 नवंबर को अपने-अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट जारी करने वाली है. इस बीच 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है कि फ्रेंचाइजी इस बार कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज करने का प्लान बना रही है. ताकि वह अपनी पर्स वेल्यू को बढ़ा सके.
कॉन्वे और रचिन को रिलीज कर सकती है CSK
आईपीएल 2026 का ऑक्शन तो दिसंबर में होगा, लेकिन फिलहाल सभी की नजरें रिटेंशन लिस्ट पर टिकी हुई हैं, जो 15 नवंबर को आने वाली है. रिपोर्ट्स के हवाले से चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी एक बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि चेन्नई अपनी पर्स वेल्यू को बढ़ाने के लिए कई खिलाड़ियों को रिलीज करने की तैयारी में है.
वह रचिन रविंद्र और डेवॉन कॉन्वे को ऑक्शन का रास्ता दिखा सकती है. वहीं, रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि CSK कई भारतीय प्लेयर्स को भी रिलीज करने के बारे में सोच रही है. बताया जा रहा है कि वह 30 करोड़ की पर्स वेल्यू के साथ नीलामी में जा सकती है, जहां से वह मजबूत टीम बनाकर अगले सीजन अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2026: KKR और SRH के इन 2 स्पिनर्स को ट्रेड करना चाहती है मुंबई इंडियंस, एक तो है उसी का पुराना खिलाड़ी
🚨 CHENNAI SUPER KINGS UPDATE 🚨 [Espn Cricinfo]
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 13, 2025
- Rachin, Conway likely to be released
- Lots of Indian batters will be released
- Pathirana likely to stay
- Many teams showed interest on Ellis for trade but CSK has told no
CSK is set to go into auction around 30 Crores. pic.twitter.com/PDEdEZlF4M
रवींद्र जडेजा के बदले संजू सैमसन को ट्रेड कर रही फ्रेंचाइजी
पिछले काफी दिनों से क्रिकेट के गलियारों में चर्चा है कि चेन्नई सुपर किंग्स ट्रेडिंग के जरिए हर हाल में संजू सैमसन को अपने साथ जोड़ना चाहती है. फ्रेंचाइजी इसके बदले अपनी कोर टीम का हिस्सा रवींद्र जडेजा और उनके साथ-साथ सैम करन को ट्रेड करने के लिए तैयार हो गई है. हालांकि, इसपर अब तक इस मामले पर फ्रेंचाइजी ने मुहर नहीं लगाई है.
ये भी पढ़ें: Pakistan vs Sri Lanka: आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से लौटेंगे या नहीं श्रीलंका के खिलाड़ी, बोर्ड ने सुनाया फैसला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us