IPL 2026: रिटेंशन से पहले KKR में मची हलचल, अपने सबसे महंगे खिलाड़ी को रिलीज करेगी कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2026: आईपीएल 2026 के रिटेंशन लिस्ट से पहले KKR को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है. दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर सकती है.

IPL 2026: आईपीएल 2026 के रिटेंशन लिस्ट से पहले KKR को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है. दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Venkatesh Iyer

Venkatesh Iyer

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों की रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर तक जारी कर दी जाएगी. इससे पहले रिपोर्ट्स के अवाले से कई खिलाड़ियों के रिलीज और रिटेन करने को लेकर कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) अपने सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को रिलीज करने का प्लान बना रही है.

Advertisment

वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर सकती है KKR

क्रिकबज के रिपोर्ट्स के मुताबिक कोलराता नाइट राइडर्स वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को रिलीज करने जा रही है. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन अब रिलीज करने का प्लान कर रही है. हालांकि ऑक्शन में वेंक्टेश को KKR कम रकम में खरीद सकती है. वेंकटेश अय्यर 2021 यानी 5 साल से केकेआर का हिस्सा हैं.

आईपीएल 2025 में फ्लॉप रहे थे वेंकटेश अय्यर

आईपीएल 2025 के पूरे सीजन में वेंकटेश अय्यर का बल्ला नहीं चला था. अय्यर पूरे सीजन में 11 मैच खेलते हुए सिर्फ 142 रन बना सके थे, जिसके बाद से ही उम्मीद की जा रही थी, कि केकेआर अगले सीजन से पहले वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर सकती है. KKR वेंकटेश अय्यर के अलावा एनरिच नॉर्टजे और क्विंटन डी कॉक को भी रिलीज कर सकती है.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सिर्फ दूसरी बार दिखा ये नजारा, टूटने से बच गया 2019 वाला रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 के ऑक्शन में KKR की रणनीति ने किया था हैरान

आईपीएल 2025 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स की रणनीति ने सभी को हैरान किया था. केकेआर ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को रिलीज कर दिया था, जिसमें पिछले सीजन टीम को चैंपियन बनाया था. इसके बाद ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदकर सभी को हैरान किया. ऐसे में इस बार आईपीएल 2026 के ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स कुछ बेहतर प्लान और ढेर सारे पैसे के साथ उतरना चाहेगी.

यह भी पढ़ें:  Asia Cup: वैभव सूर्यवंशी के विस्फोटक शतक के बाद कप्तान जितेश शर्मा का तूफान, भारत ने UAE को 148 से हराया

kkr Venkatesh Iyer IPL 2026
Advertisment