IND vs SA: कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सिर्फ दूसरी बार दिखा ये नजारा, टूटने से बच गया 2019 वाला रिकॉर्ड

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. कोलकाता टेस्ट के पहले दिन कुल 11 विकेट गिरे.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. कोलकाता टेस्ट के पहले दिन कुल 11 विकेट गिरे.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs SA 1st Test Kolkata

IND vs SA 1st Test Kolkata

India vs South Africa Kolkata Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की पूरी टीम पहले ही दिन 159 रनों पर सिमट गई. वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने भी एक विकेट गंवा दिया है. इस बीच कोलकाता में पहले दिन जो कुछ भी देखने को मिला है, यह इस मैदान पर सिर्फ दूसरी बार हुआ है.

Advertisment

कोलकाता टेस्ट में 159 रनों पर सिमटी साउथ अफ्रीका की टीम

भारतीय टीम ने कोलकाता टेस्ट मैच के पहले ही दिन साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को 159 रनों पर समेट दिया. हालांकि यहां की पिच वैसी नहीं है, जहां ज्यादा रन बने. वहीं भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल लेकर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी. इसके बाद टीम इंडिया जब बल्लेबाजी करने उतरी तो 18 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया. ओपनर यशस्वी जायसवाल सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. 

केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर हैं नाबाद

इसके बाद तीसरे नंबर पर वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करने उतरे. पहले दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं. केएल राहुल 13 और वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया अभी भी साउथ अफ्रीका के पहले पारी से 122 रन पीछे है. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: SRH से इस टीम में पहुंचे मोहम्मद शमी, मिलेंगे अब इतने करोड़ रुपये

कोलका​ता टेस्ट में पहले दिन गिरे कुल मिलाकर 11 विकेट

कोलकाता टेस्ट मैच में पहले दिन कुल 11 विकेट गिरे. यह दूसरी बार है जब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में टेस्ट मैच के पहले दिन 11 विकेट गिरे हैं. इससे पहले साल 2019 में इस मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच पिंक टेस्ट मैच खेला गया था. तब यहां पहले दिन कुल 13 विकेट गिरे थे. केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर ने शाम को विकेट बचाए रखा. अगर 2 विकेट और गिर जाती तो 13 विकेट की बराबरी हो जाती.  

यह भी पढ़ें:  Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल लेकर ध्वस्त किया वसीम अकरम का महारिकॉर्ड, बने पहले एशियाई गेंदबाज

india-vs-south-africa ind-vs-sa Kolkata Test
Advertisment