Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल लेकर ध्वस्त किया वसीम अकरम का महारिकॉर्ड, बने पहले एशियाई गेंदबाज

Jasprit Bumrah: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया और वसीम अकरम का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

Jasprit Bumrah: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया और वसीम अकरम का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah 5 Wickets Haul: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले ही दिन भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का खौफ देखने को मिला. जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए और साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 159 रनों पर ही सिमट गई. बुमराह ने 5 विकेट लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. 

Advertisment

जसप्रीत बुमराह ने ध्वस्त किया वसीम अकरम का बड़ा रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अब सेना देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ सबसे ज्यादा बार एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने वसीम अकरम (Wasim Akram) का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. जसप्रीत बुमराह अब तक सेना देशों के खिलाफ कुल 13 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: ऋषभ पंत ने कर दी थी टेम्बा बावुमा के विकेट की भविष्यवाणी, स्टंप माइक में कैद हुई पूरी बात, आप भी सुनिए

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने सेना देशों के खिलाफ 12 बार एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. भारत के कपिल देव भी 11 बार सेना देशों के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट लेने का कीर्तिमान बना चुके हैं. वहीं पाकिस्तान के वकार यूनिस ने 8 बार ये कारनामा किया है. जबकि जहीर खान और शोएब अख्तर ने 8-8 बार ये कारनामा किए हैं. 

जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता टेस्ट में लिए 5 विकेट हॉल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 14 ओवर में सिर्फ 27 रन देकर 5 विकेट हॉल अपने नाम किए. इस दौरान उन्होंने 5 ओवर मेडन डाले. बुमराह के अलावा कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट चटकाए. जबकि अक्षर पटेल को एक सफलता मिली. इस तरह भारतीय गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका की पूरी टीम को 159 रनों पर समेट दिया.

यह भी पढ़ें:  IPL 2026: SRH से इस टीम में पहुंचे मोहम्मद शमी, मिलेंगे अब इतने करोड़ रुपये

jasprit bumrah india-vs-south-africa ind-vs-sa
Advertisment