/newsnation/media/media_files/2025/11/14/ind-vs-sa-rishabh-pant-predict-about-temba-bavuma-wicket-just-a-ball-before-video-viral-2025-11-14-13-37-43.jpg)
IND vs SA rishabh pant predict about temba bavuma wicket just a ball before video viral
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन-गार्डन्स में खेला जा रहा है. जहां, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम ने 120 पर 5 विकेट गंवा दिए हैं. मगर, इस बीच ऋषभ पंत की भविष्यवाणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने टेम्बा बावुमा के कैच आउट को लेकर कहा.
ऋषभ पंत ने भांप लिया था टेम्बा बावुमा का विकेट
कोलकाता टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा महज 3 रन बनाकर ही कुलदीप यादव की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद रीप्ले में दिखाया गया कि कैसे ऋषभ पंत ने टेम्बा को आउट करने की भविष्यवाणी की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गेंद पहले ऋषभ पंत लेग साइड पर खड़े ध्रुव जुरेल को अलर्ट कर रहे थे कि कैच आ सकती है. उन्होंने कहा था कि बावुमा स्वीप खेलेंगे, लेग साइड पर कैच आ सकती है. हालांकि बावुमा ने स्वीप तो नहीं किया लेकिन गेंद लेग साइड में कैच ही आई, जिसे जुरेल ने सफलतापूर्वक पकड़ लिया.
Rishabh Pant was alerting all leg side fielders for Bavuma
— 𝐻𝟣𝟩 (@rishabhhive) November 14, 2025
Next ball - Bavuma Out
Top notch game sense by Pant 🔥 pic.twitter.com/8uCjzBwqkd
ये भी पढ़ें: IND vs SA: साउथ अफ्रीका पर कहर बनकर टूटे जसप्रीत बुमराह, 10 गेंदों में झटक लिए 2 विकेट
154 पर गिर गए हैं साउथ अफ्रीका के 8 विकेट
कोलकाता टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन, उनका ये फैसला गलत साबित होता दिख रहा है, क्योंकि भारतीय गेंदबाज उनपर पूरी तरह से हावी हैं. टीम ने 154 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए हैं. अब देखने वाली बात होगी कि भारतीय गेंदबाज साउथ अफ्रीका को कितने रनों पर ऑलआउट करने में सफल होती है.
ये भी पढ़ें: Harmanpreet Kaur: एमएस धोनी या विराट कोहली, कौन है हरमनप्रीत कौर का फेवरेट कप्तान? खुद दिया जवाब
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us