/newsnation/media/media_files/2025/11/15/ipl-2026-mini-auction-ajinkya-rahane-likely-to-continue-as-kkr-captain-2025-11-15-08-24-04.jpg)
IPL 2026 Mini Auction: KKR ने चुन लिया अपना कप्तान? इस भारतीय दिग्गज को सौंप सकते हैं कमान Photograph: (Source - KKR/Instagram)
IPL 2026 Mini Auction: आईपीएल 2026 का मेला सजने में अभी लगभग 5 महीने का समय शेष है, उससे पहले आज यानि 15 नवंबर को सभी 10 फ्रेंचाईजियों को अपनी ओर से रिलीज और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची भारतीय क्रिकेट बोर्ड को सौंपनी है. टीमों के बीच खिलाड़ियों को ट्रेड करने का भी दौर शुरू हो चुका है. बहुत सी डील सिर्फ आधिकारिक घोषणा की मोहताज है, इसी बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, 3 बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने अगले साल के कप्तान के नाम पर लगभग मुहर लगा दी है.
ये खिलाड़ी हो सकता है कप्तान
क्रिकबज के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान होने वाले हैं. फ्रेंचाईजी ने उन्हें पिछले साल ही ऑक्शन में खरीदा था. 37 वर्षीय खिलाड़ी को अंतिम राउंड में 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर लिया गया था और टीम की कमान सौंप दी गई थी. यह फैसला इसीलिए लिया गया क्योंकि तब केकेआर के सामने कप्तानी का कोई और विकल्प मौजूद नहीं था. लेकिन अब दोबारा रहाणे को अगर यह जिम्मेदारी मिलती है तो साफ हो जाएगा प्रबंधन को उन पर भरोसा है.
यह भी पढ़ें - IND vs SA: ऋषभ पंत ने कर दी थी टेम्बा बावुमा के विकेट की भविष्यवाणी, स्टंप माइक में कैद हुई पूरी बात, आप भी सुनिए
8वें स्थान पर रही केकेआर
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी थी. उम्मीद थी कि आईपीएल 2025 में भी खास प्रदर्शन देखने को मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, केकेआर पिछले साल 14 में से सिर्फ 5 मैच जीतकर 8वें स्थान पर रही थी. जिसमें से 2 जीत आखिरी 2 मुकाबलों में आई थी. रहाणे के कप्तानी रिकॉर्ड की बात करें तो उन्हें 39 आईपीएल मैचों में से 14 जीत में और 23 में हार का सामना करना पड़ा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि आगामी सीजन में 3 बार के चैम्पियन वापसी कर पाते हैं या नहीं?
यह भी पढ़ें - IND vs SA: ऋषभ पंत ने कर दी थी टेम्बा बावुमा के विकेट की भविष्यवाणी, स्टंप माइक में कैद हुई पूरी बात, आप भी सुनिए
इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है केकेआर
इसके साथ ही आपको बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर सकती है. पिछले साल मेगा ऑक्शन में उन पर 23.75 करोड़ का दांव खेला था. जो बिल्कुल उल्टा पड़ता हुआ नजर आया. वेंकटेश ने 11 मुकाबलों में 20 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 142 रन बनाए. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद केकेआर उन्हें इतनी बड़ी रकम पर रखना नहीं चाहेगी.
यह भी पढ़ें - IND vs SA: कुलदीप यादव ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मचाया धमाल, टेम्बा बावुमा का विकेट लेते ही बनाया कीर्तिमान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us